
कड़ाके की सर्दी वाला दिसंबर इस बार गर्मी के रिकार्ड ताेड़ रहा है। इस नवंबर 20 दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा लेकिन दिसंबर शुरू हाेते ही सामान्य से ऊपर पारा चला और दिन-रात का पारा सामान्य से 5 डिग्र्री ऊपर चला गया।
अगले 4 दिन भी गर्मी सा हाल रहने वाला है, इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट के आसार है। न्यूनतम तापमान 24 घंटे में ही 2.1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर बीती रात 14.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन के पारे में हल्की बढ़ाेत्तरी के साथ 31.0 डिग्री पहुंच गया।
पिछले दिसंबर में 1 डिग्री चला गया था रात का पारा
दस साल में बीते साल दिसंबर सबसे ठंडा रहा था। 30 दिसंबर-2019 रात के पारे में न्यूनतम तापमान ने सारे रिकार्ड ताेड़ 1.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था लेकिन बीते पांच दिन से न्यूनतम पारा 12 से 15 डिग्री के बीच ही बना हुआ है। हालांकि माैसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक पारे में गिरावट हाेने का अनुमान है।
राजधानी में तापमान का हाल
सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें