उटांबर के राजस्व गांव अनोपसिंह नगर में संत-महात्माओं के सान्निध्य में सच्चियाय माता मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। समारोह अंतर्गत शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या हुई, जिसमें हरी ओम सुंदरकांड मंडली ने भजनों की सरिता बहाई। शनिवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में ध्वजा चढ़ाया गया और शिखर कलश की स्थापना हुई। आचार्य भरत शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से मूर्ति स्थापना करवाई। इस दौरान महाआरती व महाप्रसादी भी हुई, जिसमें अनेक ग्रामीणों ने शिरकत की।
चामू| देवानिया में नवनिर्मित माता रुपादे एवं मल्लिनाथ मंदिर में संतों के सान्निध्य में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हुआ। शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या के बाद शनिवार सुबह हवन में आहुतियां दी गई, साथ ही भलासरिया मठ के महंत कैलाश नाथ महाराज व हरिओम धाम एकलखोरी के महंत दुर्गाराम महाराज के सान्निध्य में मूर्ति स्थापना की गई। मंदिर पर शिखर व ध्वजा चढ़ाने के बाद महाप्रसादी हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की।
सेखाला. ग्राम पंचायत बावड़ी में नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर में दो दिवसीय मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इस दौरान पं. विष्णुराम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन करवाया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व संत महात्माओं के सान्निध्य में कलश यात्रा निकाली गई, साथ ही मंदिर में जयकारों के साथ मूर्ति स्थापना व ध्वजारोहण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prestige of idols in the association of saints
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top