चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को पहली बार अधिकृत तौर पर यह बता दिया है कि कोटा में कोविड वैक्सीन कब आ जाएगी। कोटा सीएमएचओ डाॅ. बीएस तंवर ने भास्कर को बताया कि जनवरी की शुरुआत में कोटा में कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। संभावना है कि जनवरी के पहले सप्ताह में हमें टीका मिल जाए। इसे लेकर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने भी हमें कन्फर्म कर दिया है। हमें निर्देश मिले हैं कि अगले तीन दिन में उन सभी हैल्थ केयर वर्कर्स का डेटा लॉक कर दें, जिन्हें पहले चरण में टीका लगना है।

  • जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग 30 को : टीकाकरण के लिए कलेक्टर की अगुवाई में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग 30 दिसंबर को 3:30 बजे होगी। सीएमएचओ डॉ. तंवर ने बताया कि शहर में हम सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटलों में बूथ स्थापित करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद भी यदि जरूरत लगती है तो आयुर्वेद व होम्योपैथ संस्थाओं पर भी बूथ लगाएंगे। प्राथमिकता यह है कि बूथ वहीं लगाया जाए, जहां चिकित्सा संस्थान हो।
  • 57 नए मरीज आए, एक और मौत : सोमवार को 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए, जबकि एक रोगी की मौत हो गई। आज की रिपोर्ट में भामाशाहमंडी से लिए गए सैंपल्स में से 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जो नांता, तीरथ, जालूंदा, प्रेमनगर आदि इलाकों के रहने वाले हैं। वहीं, स्टेशन पर लिए गए सैंपल में से 6 पॉजिटिव आए हैं, इनमें से ज्यादातर वे लोग है, जो बाहर से यात्रा करके आए थे। रंगबाड़ी में एक ही परिवार के पांच जने पॉजिटिव आए हैं।

जनप्रतिनिधियों के साथ भी होगी बैठक, बताए जाएंगे वैक्सिनेशन के फायदे
अगले एक-दो दिन में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर कोटा में चिकित्सा विभाग की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इसमें विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समितियों के प्रधान और नगर निगम के मेयर भाग लेंगे। वहीं, ब्लॉक स्तर पर सरपंचों के साथ मीटिंग होगी।

एएएनम, आशाओं, सीडीपीओ का भी ओरियंटेशन प्रोग्राम होगा। हर सेक्टर में ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य मित्रों के आमुखीकरण कार्यक्रम होंगे। सरकार के निर्देश है कि इन सभी लोगों को वैक्सिनेशन प्रोग्राम में इनवॉल्व किया जाए, ताकि टीके को लेकर भ्रांति नहीं फैल पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top