किसानों के लिए रबी की बुआई के बाद अब यूरिया खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है। रविवार को सहकारी समिति पर खाद पहुंचने के साथ ही खाद लेने के लिए किसानों की सहकारी समिति के बाहर लंबी कतार लग गई।

बांसवाड़ा, ठीकरिया, सुरवानिया, घाटोल, सुरपुर, सेनावासा और देवरिया में कुल मिलाकर 247 टन यूरिया खाद पहुंची। खाद पहुंचने के साथ ही किसान भी मौके पर पहुंच गए और पर्ची के लिए लाइन लगाकर खाद लेने लगे।

हर व्यक्ति को 5 कट्टे ही दिए, फिर भी करीब 3 घंटे बाद ही पूरी खाद खत्म हो गई। बांसवाड़ा शहर के कोतवाली के पास स्थित सहकारी समिति पर सबसे ज्यादा 42 टन खाद पहुंची। किसान समिति की सड़क पर ट्रेक्टर, पिकअप लेकर पहुंच गए। भीड़ लगने से करीब दो घंटे तक ट्रेफिक जाम रहा। साथ ही लाइन को लेकर भी हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।


सहकारी समिति के बाहर से 40 से ज्यादा किसान खाली हाथ लौटे: कोतवाली के पास स्थित सहकारी समिति पर खाद के लिए लाइन में लगे करीब 40 से ज्यादा किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। क्योंकि खाद खत्म हो गई थी। साथ ही 5 से 10 लोगों ने तो पर्ची तक भी कटवा रखी थी, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला तो पैसे वापस देने पड़े।

किसानों ने बताया कि सहकारी समिति या लैम्पस में खाद पर्याप्त मात्रा में मिल नहीं रहा है। वहीं बाजार में व्यापारी मनमर्जी के भाव बेच रहे हैं। 267 रुपए का खाद का कट्टा 300 से लेकर 400 रुपए तक में बेच रहे हैं। जिसके चलते यहां समितियों और लैम्पस में चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। साथ ही सहकारी समितियों पर कई लोग गाडिय़ां भरकर खाद ले जा रहे थे। समिति पर खाद प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि हम तो यहां आधार कार्ड पर हर व्यक्ति को 5 कट्टे दे रहे हैं।

खाद आई ताे लगी किसानों की भीड़, 5-5 कट्‌टे ही दिए

ज्यादा दाम लेने पर हाेगी कार्रवाई, हो रही जांच

यूरिया की सबसे ज्यादा मांग मक्का और गेहूं की फसल के लिए है। इस बार एक लाख 10 हैक्टेयर रकबे में गेहूं और 16 हजार हैक्टेयर में मक्का की बुवाई कर रखी है। जिसके हिसाब से रबी के इस सीजन में जिले के किसानों के लिए करीब 40 हजार मेट्रिक टन खाद की आवश्यकता रहती है।

कृषि उपनिदेशक भूरालाल पाटीदार ने बताया कि खाद की कहीं कोई कमी नहीं है। लेकिन जो निजी दुकान वाले महंगी खाद दे रहे है तो उसके लिए भी विभाग के कर्मचारी लगातार निरीक्षण में लगे हुए हैं अगर कोई महंगी खाद बेचते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top