माणक अलंकरण 2020 और पांच विशिष्ट पुरस्कार के लिए 9 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। खोजपूर्ण, तथ्यात्मक, रचनात्मक समाचारों और विशेष रिपोर्ताज के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में राजस्थान की सेवा करने वाले पत्रकारों, जनसंपर्ककर्मियों, छायाकारोंं, कार्टूनिस्टों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, राजस्थानी लेखन (महिला साहित्यकार) से जुड़ी प्रतिभाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन माणक अलंकरण चयन समिति, मार्फत दैनिक जलतेदीप, मानजी का हत्था, पावटा को भेजे जा सकते हैं। माणक अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा स्व. माणक मेहता की 46वीं पुण्यतिथि 12 दिसंबर को गोष्ठी में की जाएगी। माणक अलंकरण एवं विशिष्ट पुरस्कारों के लिए दिसंबर 2019 से नवंबर 2020 तक की अवधि में प्रकाशित समाचार, रिपोर्ताज, छायाचित्र, कार्टून, राजस्थानी लेखन (महिला) से जुड़ी समाचार पत्र-पत्रिका की कटिंग्स, छाया प्रतियां और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज की सीडी भेजनी होगी।

माणक अलंकरण के लिए चयनित पत्रकार को 21 हजार रूपए, पुरस्कार राशि, श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान देंगे। विशिष्ट पुरस्कार के अंतर्गत 7100 रुपए, श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वर्ष 1981 में स्थापित माणक अलंकरण से अब तक कुल 38 पत्रकार सम्मानित हो चुके हैं। ये सम्मान दैनिक जलतेदीप के स्थापना दिवस 2 अक्टूबर या घोषित तिथि पर हर साल दिए जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top