ओबीसी अधिकार मंच ने रविवार को लीलवासा के सरदार वल्लभभाई पटेल शिक्षण संस्थान में बैठक का आयोजन किया। इसमें ओबीसी समाज के समस्त वर्गो से प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने ओबीसी समाज के हितों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने पर जोर दिया।

आगामी दिनों में तहसील से लेकर जिला स्तर तक प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। बैठक में पूर्व उप जिला प्रमुख डूंगरपुर प्रेमकुमार पाटीदार ने बताया कि संवैधानिक प्रावधानों के तहत ओबीसी के लिए जो भी प्रयास होंगे उसमें पूर्ण रूप से मदद की जाएगी। सरकार के हर स्तर तक ओबीसी अधिकार मंच की संवैधानिक मांग को पहुंचाया जाएगा। महिपाल पाटीदार मादलदा ने बताया कि अब ओबीसी को केवल ओबीसी वर्ग के संगठनों से जुडऩे की जरूरत है ताकि ओबीसी का हित हो सके, मेघराज पाटीदार नैजपुर ने अब तक पिछले 15 सालों में उनके द्वारा टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर किए गए प्रयास पर विचार व्यक्त किए। कचरिया तेली समाज के जिलाध्यक्ष हरीश तेली ने बताया कि पूरा तेली समाज ओबीसी आरक्षण के संवैधानिक मांगों का समर्थन करता है।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वालजी पाटीदार ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी के संवैधानिक आरक्षण को लेकर सभी ओबीसी वर्ग को एकसाथ होकर मांग उठानी चाहिए व आगे सभी ओबीसी वर्ग को एक साथ आने का आव्हान किया। डूंगरपुर भावसार समाज के जिला अध्यक्ष अशोक भावसार ने ओबीसी वर्ग के लिए पंचायती राज सदस्य, जिला परिषद सदस्य में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग उठाई। एडवोकेट रतन लाल गुर्जर उदयपुर ने बताया ओबीसी टीएसपी क्षेत्र की राजनीति भी बदल सकता है राजस्थान की राजनीति भी बदल सकता है और देश की राजनीति भी बदल सकता है बस जरूरत है ओबीसी के विभीषणों से सावधान रहने की। धर्मेंद्र पाटीदार धावड़ी ने मामले को उच्च न्यायालय में ले जाने की बात की।

कार्यक्रम में ओबीसी अधिकार मंच के डॉक्टर नरेश पटेल ने सभी की राय मशवरा लेकर 14 सूत्रीय मांग पत्र तहसील स्तर पर, उपखण्ड स्तर पर, जिला स्तर पर, संभाग स्तर पर ओबीसी अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं व ओबीसी वर्ग में आने वाले सभी समाज द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा। बैठक को महेंद्र पाटीदार ने पाटीदार समाज को जाग्रत करने का प्रण लिया। कार्यक्रम को अशोक कुमार कलाल, राजेंद्र कुमार श्रीमाल, हरीश पाड़वा, नाथू लाल, अशोक शर्मा, वल्लभ पटेल, महेश पाटीदार, राम जी दादा, संदीप दर्जी, लाल शंकर पटेल, रामलाल, भुरा लाल पाटीदार, राजेंद्र पटेल, पंकज तेली, भेरू लाल प्रजापत व अन्य कई वक्ताओं ने विचार रखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Opposing rights to tehsil and district level, will give memorandum to CM
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top