खान विभाग में गुरुवार काे कई अधिकारियाें के तबादले किए गए हैं। काेटा में एडिशनल डायरेक्टर माइंस (एडीएम) के पद पर उदयपुर से एमपी मीणा को लगाया है। वे अब तक उदयपुर मुख्यालय में एडीएम पर्यावरण व विकास के पद पर कार्यरत है। कोटा के एडीएम एमएल भाटी को जोधपुर लगाया है। वहीं, कोटा में एसमएई विजिलेंस के पद पर कार्यरत अविनाश कुलदीप को एसएमई कोटा पद पर पोस्टिंग दी गई है। कोटा में विजिलेंस में एमई राजेंद्र सिंह बलारा को एमई बीकानेर, एएमई राजेंद्र भट्ट को झालावाड़ लगाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें