रानी पंचायत समिति के प्रधान चुनाव में अपराधियों की एंट्री करवाकर हथियारों के बल पर सदस्याें काे वाेट देने से राेकने के मामले में पुलिस तक पहुंचे दूदाराम उर्फ दिनेश कुमार सीरवी एक बार फिर खुलकर सामने अाए हैं। उन्हाेंने शनिवार काे साेशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल कर साफ ताैर पर कहा है कि गुंडा तत्वाें ने लाेकतंत्र की हत्या की।
उनके साथ कैंप में हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट कर वाेट देने से भी वंचित रखा गया। वे डरेंगे नहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए अपने बयानाें पर अडिग हैं। इधर, रानी की पूर्व प्रधान नवरतन चाैधरी ने बताया कि जब कुंभलगढ़ स्थित हाेटल से जाने लगी ताे हाेटल वाले ने आवाज देकर किराया मांग लिया।

इस पर उसने अपने गले में पहना मंगलसूत्र और साेने की चूड़ियां उतारकर दे दी। बाद में किसी तरह से दीवार फांदकर वहां से रादोनों पंचायत समिति सदस्य बोले- बंधक बनाया, हथियार दिखाकर देते रहे जान से मारने की धमकी, यह लोकतंत्र की हत्या हैनी पहुंचना पड़ा। इन दाेनाें सदस्याें ने आकड़ावास फार्म व कुंभलगढ़ हाेटल में दाे दिन आतंक के साये में निकाले। इन दाेनाें सदस्याें ने भास्कर काे बताया पूरा घटनाक्रम।

अपराधियों ने मारपीट की, पैसाें का प्रलाेभन दिया, नहीं लिए ताे शक हाेने पर बंधक बनाया : दिनेश कुमार
चुनाव के बाद हमकाे पहले नारायणसिंह आकड़ावास अपने फार्म पर ले गए। वहां पर जाते ही धमकाया कि हम जहां कहेंगे वहीं वेाट देना हाेगा। इसके बाद वे मारपीट पर उतारू हाे गए। हथियार दिखाकर बार-बार जान से मार डालने की धमकियां देते रहे। उसके साथ लगातार मारपीट हाेती रही।

3 से 5 लाख रुपए लेने का प्रलाेभन भी दिया। मना कर दिया ताे उनकाे शक हाे गया तब इन लाेगाें ने मिलकर उनकाे बंधक बना लिया और धमकाया कि वाेट ही नहीं देने देंगे, फिर क्या कर लेगा। साथ ही मारपीट भी करते रहे। बार-बार कह रहे थे कि पुलिस भी हमारे साथ उठती-बैठती है। हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ेगा। वाेट तक नहीं देने दिया।

मैंने अब ठान लिया है कि कुछ भी हाे जाए, मुझे चाहे गुंडातत्व मिलकर चाहे मुझे मार भी दे, लेकिन मैं अब पीछे नहीं हटूंगा। क्याेंकि इन गुंडों ने मिलकर लाेकतंत्र की हत्या की है। ऐसे ताे काैन चुनाव के लिए तैयार हाेगा। जिंदा रहा ताे जनता की सेवा कर लेंगे। क्याेंकि मुझे ऐसे लाेगाें काे सजा दिलानी है, ताकि किसी और के साथ ऐसी हरकत नहीं हाे। एक दिनेश मरेगा ताे क्या हुआ ऐसे 100 दिनेश और पैदा हाे जाएंगे। मेरे पर राजीनामा करने के दबाव भी आ रहे हैं, लेकिन ऐसे गुंडों से डरकर क्या राजीनामा करना।

कुंभलगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष ने मदद की, पूरे रास्ते गुंडा तत्व गाड़ियाें में पीछा करते रहे : पूर्व प्रधान
मतदान के बाद सभी 12 सदस्याें काे एक साथ ही रखा गया। बाद में उनसे प्रधान काे लेकर प्रभारी बाबूसिंह राठाैड़ ने राय ली। इसमें सुमित्रा राजपुरोहित काे प्रधान बनाने पर सहमति हुई थी। हमने यह जरूर कहा कि जिसने चुनाव में पार्टी की खिलाफत की है। उनकाे टिकट देना मंजूर नहीं है। बाद में उनकाे कुंभलगढ़ की एक हाेटल में ले जाया गया। मुझे भी कहा था कि आपकाे भी आवेदन करना है।

वहां से जाने लगी ताे उसे राेक दिया गया। गिरधारी सिंह का भाई वहीं था। किसी तरह से निकलने लगी ताे हाेटल वाले ने आवाज दी कि सब लाेग जा रहे हाे, हाेटल का किराया काैन देगा, इस पर मैंने अपना मंगलसूत्र व चूड़ियां उतारकर दी कि चार-पांच लाख का साेना है, रख लाे। विवाद ज्यादा हाेने लगा ताे भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम चाैधरी पहुंचे तथा उनकी मदद से हाेटल की दीवार फांदकर निकली।

इसके बाद भी गुंडातत्व उसका गाडिय़ों से पीछा करते रहे। वे केनपुरा से नाडाेल की तरफ मुड़े ताे वहां पर भी गाड़ियां लेकर खड़े थे। हथियार भी थे, यह काेई तरीका नहीं है। क्या वे हमारी हत्या करना चाहते थे? ऐसे ताे काैन चुनाव लड़ेगा। पुलिस ने बयान देने बुलाया है। मेरे ससुर के निधन के बाद 12वां हाेने के कारण नहीं जा पाई। अब बयान देने जाऊंगी।

इधर, एडीजी क्राइम ने वापस पुलिस काे लाैटाई फाइल, कार्रवाई तेज, बयान लिए
रानी में पंचायत समिति सदस्याें के साथ गुंडागर्दी करने के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की पत्रावली एडीजी क्राइम डाॅ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने अपने पास मंगवा ली थी। तथ्याें का अवलाेकन करने करने के बाद उक्त पत्रावली काे आगे की जांच करने के लिए स्थानीय पुलिस काे वापस भेज दी है। पुलिस अब बाड़ाबंदी के दाैरान माैजूद रहे पंचायत समिति सदस्याें के बयान ले रही है।

बाली डीएसपी हिमांशु जांगिड़ शनिवार काे रानी पहुंचे। परिवादी की तरफ से पहले ही अपने बयान दिए जा चुके हैं। बयानाें की वीडियाेग्राफी भी की गई है। पंचायत समिति सदस्य इंद्रसिंह मेड़तिया के बयान शाम काे लिए गए। अब शेष दाे के बयान लेने हैं।

  • मामले की जांच की जा रही है। परिवादी के बयान पहले ही लिए जा चुके हैं, जबकि परिवादी ने जाे घटनास्थल बताया उसकी तस्दीक की जा चुकी है। बयानाें के आधार पर अन्य लाेगाें की भूमिका के बारे में पता किया जा रहा है। शनिवार शाम काे पंचायत समिति सदस्य इंद्रसिंह के बयान लिए गए। उसके बयानाें की वीडियाेग्राफी भी कराई गई। मामले में आगे की जांच जारी है। - हिमांशु जांगिड़, डीएसपी, बाली


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the case of rake by giving a watt on the strength of arms, we have spent the next few days of bondage, fencing, but now we will not be afraid, we will face it
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top