जिले में बदलता माैसम एक बार फिर शीतलहर के आगमन का संकेत दे रहा है। जिले में कल रात न्यूनतम तापमान 11 रहा। अगले दो-तीन दिन में इसमें और गिरावट होने के आसार है। फिलहाल दिन का तापमान 28.2 डिग्री से अधिक रहने के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से तापमान गिरना शुरू होगा।

इस दौरान तेज हवा चलने का अनुमान है। तेज हवा के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इस वर्ष की विदाई जोरदार शीतलहर के साथ होने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आएगा। मौसम का यह बदलाव एक सप्ताह तक रहेगा। दिन के समय निकलने वाली तेज धूप ने तापमान को थाम रखा है।

इस कारण लोगों को दिन के समय शीतलहर का अहसास नहीं हो रहा है। हालांकि सुबह-शाम सर्दी का अहसास हो रहा है। हवा की रफ्तार कम होने से काफी हद तक सर्दी से राहत मिली हुई है। लेकिन रविवार से मौसम में बदलाव आएगा और एक बार फिर शीत लहर लोगों की धूजणी छुड़ाएगी। साल के अंत तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है।

अब आगे क्या : तीन से चार डिग्री कम हाेगा पारा
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी 72 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में 27-28 दिसंबर को सक्रिय होने की संभावना है।

इससे राजस्थान में बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन 28 दिसंबर से एक बार फिर हिमाचल की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा, जिससे राजस्थान में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। वहीं 29 दिसंबर से राजस्थान के उत्तरी भागों (बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों) में शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में सबसे ठंडा माउंट

प्रदेश में शनिवार को 12 शहरों के तापमान में गिरावट आई। इससे यहां सर्दी का अहसास बढ़ गया। इसमें जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के शहर ज्यादा है। यहां रात का पारा 1 से 2 डिग्री तक नीचे गिरा है। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर सहित अन्य शहरों में बीती रात का तापमान कल के मुकाबले नीचे आया है।
पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ होने के कारण इन क्षेत्र में भी तापमान एक डिग्री तक नीचे गिरा है। सबसे ज्यादा तापमान सीकर व सवाई माधोपुर में 2.5 डिग्री तक गिरा है। जयपुर मंे तो आज मौसम साफ रहा, लेकिन पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने से गलन का अहसास होने लगा। वहीं सीकर, झुंझुनूं, चूरू, गंगानगर, सवाई माधोपुर सहित अन्य शहरों में भी रात में गलन से तेज सर्दी अहसास हुअा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम

अजमेर 24.5 8.9
वनस्थली (टोंक) 24.2 7
अलवर 23 7.6
जयपुर 24 8.4
पिलानी (झुंझुनूं) 24.6 4.1
सीकर 23.5 4.5
कोटा 23.8 8.3
सवाई माधोपुर 23.2 6.4
बूंदी 23.5 8.2
उदयपुर 25.2 7
बाड़मेर 28.7 12.8
पाली 28.2 11
जैसलमेर 25.2 9.9
जोधपुर 28.1 12
बीकानेर 25 11.1
चूरू 25.5 4.1
गंगानगर 22 4.1



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Signs of changing the mercury started giving fluctuations in mercury, cold wave may continue from tomorrow
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top