बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने भरतपुर संभाग के पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक ली। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, भरतपुर सांसद रंजीता रंजीता कोली, जयपुर सांसद एवं भरतपुर प्रभारी रामचरण बोहरा, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर के जिलाध्यक्षों सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि संगठनात्मक बैठक में जिलेवार संगठन के कामकाज की समीक्षा करते हैं। पिछले दिनों जो चुनाव हुए उसकी समीक्षा का विश्लेषण किया एवं आगामी चुनावों की तैयारी पर चर्चा की। पूनियां ने कहा कि आज भरतपुर संभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की, इससे पहले अजमेर, कोटा, जोधपुर एवं बीकानेर संभागों की बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के सदस्यों की काफी तादाद में संख्या है और एक समर्पित संगठन के नाते हमारी पहचान है। आगामी दिनों में प्रदेशभर में मण्डलों के प्रशिक्षण अभियान चलाएं। साथ ही जनवरी महीने में पंचायतीराज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की जायेगी। आगामी निकाय एवं पंचायतीराज चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।
बीजेपी संगठन स्तर पर पांच जिलाें में बदलाव की तैयारी में
निकाय चुनाव के बाद बीजेपी आत्म मंथन के दौर में है। संगठन हार के कारणाें की तह तक पहुंच चुका है। उदयपुर संभाग काे छाेड़कर सभी संभाग पदाधिकारियों व सांसदों से भी चर्चा कर ली है। ऐसे में तय है कि पार्टी पांच जिलाध्यक्षों समेत इनके जिला प्रभारियों और संभाग प्रभारियों पर एक्शन ले सकती है। पार्टी काे भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां में शिकस्त मिली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें