आरटीई पुनर्भरण राशि रोकने के विरोध में सोमवार को जयपुर जिले के सैकड़ों निजी स्कूल संचालक कलेक्ट्रेट का बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि आरटीई पुनर्भरण राशि हमारा हक है और इसको लेकर रहेंगे। स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर इस तरह का प्रदर्शन किया गया।

स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले एकत्रित हुए इन निजी स्कूल संचालक पहले रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंचे। प्रदर्शन में निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि आरटीई की पुनर्भरण राशि को रोकना गलत है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 50 हजार निजी स्कूलों में 7 लाख आरटीई के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

इन विद्यार्थियों की पढ़ाई के एवज में मिलने वाली पुनर्भरण राशि के 400 करोड़ रुपए सरकार अटकाना चाहती है। हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षामंत्री की ओर से वार्ता का पत्र मिलने के बाद आंदोलन को 8 जनवरी तक स्थगित करने का ऐलान हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
School director said - RTE's recharge amount is our right
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top