
विद्याधर नगर स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में को-वैक्सीन की चल रही क्लीनिकल ट्रायल फेज-3 का सोमवार को 1013 वालंटियर्स के लगने के बाद टारगेट पूरा हो गया। भारत बायोटेक कंपनी की ओर से चल रही ट्रायल में यूएसए में मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर के पद पर काम कर रही प्रतिभा जैन ने भी जयपुर आकर देसी टीका लगवाया।
इनके परिवार वाले प्रदीप कुमार जैन, सुरेश चंद जैन और ममता जैन को वैक्सीन लगी। प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर डॉ.मनीष जैन ने बताया कि अब तक सिर्फ 8 लोगों के बुखार, दर्द के अलावा किसी तरह का साइड इफैक्ट देखने को नहीं मिला। वालंटियर्स में सामान्य साइड इफैक्ट पाया गया। डॉ.जैन के अनुसार अब दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। और अगले एक हजार क्लीनिकल ट्रायल में विशेष कैटेगरी यानि 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग शामिल होंगे।
डॉ.जैन ने बताया कि अब तक ब्यूरोक्रेसी, राजनेता, डॉक्टर, धर्म गुरु, शिक्षक, पैरामेडिकल स्टाफ ने टीका लगवाने से आमजन में फैली भ्रांतिया भी दूर हो गई। उल्लेेखनीय है कि 24 दिसंबर को भास्कर में ‘संत, डॉक्टर, वकील-शिक्षकों ने लगवाया टीका, बोले -नेता व अफसर भी लगवा लें तो भ्रम दूर हो ’ खबर के बाद ब्यूरोक्रेसी, राजनेता और अन्य भी आगे आए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें