
रीट लेवल वन में बीएड डिग्रीधारियों को शामिल करने की सरकार की तैयारी के विरोध में सोमवार को बीएसटीसी डिग्रीधारियों ने जयपुर में प्रदर्शन किया। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बीएसटीसी डिग्रीधारी बीएसटीसी संघर्ष समिति के बैनर तले गोपालपुरा रोड स्थित परशुराम गार्डन में एकत्रित हुए। वे यहां से सिविल लाइंस फाटक तक मौन जुलूस निकालना चाहते थे। जैसे ही उन्होंने मौन जुलूस प्रारंभ किया,
पुलिस ने इनको रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास रोक लिया। पहले तो पुलिस ने इनको जुलूस नहीं निकालने के लिए समझाया। नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग करके खदेड़ दिया। इससे भगदड़ मच गई। कई बेरोजगार गिर गए उनको हल्की चोट लगी। इस दौरान 5 जनों को पकड़कर महेशनगर थाने ले गई, जिनको शाम को छोड़ दिया गया।
समिति के सचिन शर्मा, अमर मीणा ने कहा कि लेवल वन हमारा हक है। इसमें बीएड वालों को शामिल करना गलत है। उधर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के साथ इनका एक 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए सीएमओ पहुंचा। यहां सीएम सचिव को मांगों का ज्ञापन दिया गया। उपेन यादव ने कहा कि लेवल वन में बीएसटीसी डिग्रीधारियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
राठौड़ और बेनीवाल ने लगाया लाठीचार्ज का आरोप- भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर कहा कि बीएसटीसी डिग्रीधारियों के ऊपर लाठीचार्ज घोर निंदनीय है। कांग्रेस सरकार ने दो साल में युवाओं को लाठी, डंडे और झूठे आश्वासन दिए हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि राज्य सरकार का यह दमनकारी रवैया लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है।
यह है विवाद का कारण
एनसीटीई ने इस बार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 में बीएड वालों को शामिल करने की छूट दी है। पहले इसमें केवल बीएसटीसी डिग्रीधारी ही शामिल होते थे। बीएसटीसी डिग्रीधारी यह कहते हुए बीएड वालों को शामिल करने का विरोध कर रहे हैं कि उनको केवल रीट लेवल वन में ही शिक्षक बनने का मौका मिलता है। जबकि बीएड वालों के पास शिक्षक बनने के एक से अधिक मौके रहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें