मान स्मृति भवन में मदन मुनि और सुकनमुनि के सान्निध्य में गुणगान और सामायिक आराधना करते हुए सौभाग्य मुनि महाराज की देवलोकगमन गमन की मासिक पुण्यतिथि मनाई गई। मरुधरा प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने कहा कि आज भौतिक रूप से सौभाग्य मुनि कि देह हमारे बीच नहीं है परंतु संत और जैन समाज उनके योगदान को नहीं भुला सकता है, वे सदा के लिए याद किए जाएंगे।

कोमल मुनि ने अपने गुरु की मासिक पुण्यतिथि पर कहा कि उनके अधूरे पड़े कार्य को पूरा करेंगे तभी हमारा गुणगान करना सार्थक हो पाएगा। उपप्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि, डॉक्टर वरूण मुनि, रितेश मुनि और साध्वी विद्याश्री ने मासिक पुण्यतिथि पर गुणगान करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। मीडिया प्रवक्ता सुनील चपलोत ने बताया कि पदाधिकारियों ने सौभाग्य मुनि की मासिक पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धालुओं ने सामायिक और नवकार महामंत्र का जाप करते हुए सौभाग्य मुनि महाराज की मासिक तिथि मनाई।

इधर, राजसमंद में श्री गुरु अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल कांकरोली ने सोमवार को श्रमण संघीय महामंत्री शेरे मेवाड़ सौभाग्य मुनि कुमुद की तीसरी मासिक पुण्यतिथि पर जाप किए। मंडल के महामंत्री भैरूलाल हिंगड़ ने बताया कि सोशल डिस्टेंस की पालना के अनुरूप सामायिक के आसन पर मौन में नवकार महामंत्र अाैर सौभाग्य गुरवे नमः जाप की माला का आयोजन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monthly death anniversary of Saubhagya Muni celebrated with timely worship
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top