एकाजल कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से शहर की साइट्स पर विज्ञापन यूनिपोल को लेकर सरकार नाराज है। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने एकाजल प्रा.लि. कंपनी पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस कंपनी के शहर में बहुत महंगी 19 साइट्स पर लगाए नियम विरुद्ध यूनिपोल को तत्काल हटाया गया है। इस कंपनी पर अनेकों साइट्स पर कियोस्क के ऊपर लगाने की बजाय दूसरी स्थान पर यूनिपोल लगाने और एमओयू शर्तों के उल्लंघन का आरोप साबित होने पर मंत्री ने सख्त नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगने के आदेश दिए हैं।

मंत्री धारीवाल के अनुसार अनुबन्ध की शर्तों का उल्लंघन कर अवैध रूप से एकाजल कियोस्क पर यूनीपोल विज्ञापन प्रदर्शन किया जा रहा है। मंत्री ने अफसरों की बैठक में कहा क्यों नहीं फर्म के साथ किए गए अनुबन्ध को निरस्त कर दिया जाए। उन्होंनें कहा है कि यदि फर्म सोमवार 11 जनवरी तक जवाब नहीं दे तो फर्म के साथ किए गए अनुबन्ध को निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।

इन 19 साइट्स से हटाए गए एकाजल के अवैध यूनिपोल
नारायणसिंह सर्किल, सेंट्रल पार्क गेट संख्या -4, सहकार मार्ग पर लालकोठी सब्जी मंडी, राजस्थान यूनिवर्सिटी गेट के पास, रामनिवास गार्डन के दक्षिणी द्वार पर, जवाहर सर्किल के गेट के पास, त्रिवेणी पुलिया रोड लाइट के पास, टोंक रोड गौशाला पास, सांगा सेतु के पास, चौमूं पुलिया के पास, अंबाबाड़ी सब्जीमंडी, नर्सरी सर्किल वैशाली नगर, नेशनल हैंडलूम वैशालीनगर पास, क्वींस रोड वैशालीनगर, नेशनल हैंडलूम विद्याधर नगर, रमाड़ा होटल राममंदिर के पास, बापू बाजार, एसएमएस अस्पताल के पास और न्यू आतिश मार्केट मानसरोवर साइट के यूनिपोल हटाए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top