पट्टे ट्रांसफर कराने के लिए सालाें से निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे सैकड़ाें फरियादियों काे सरकार राहत देने की तैयारी कर ली है। डीएलबी ने पत्र लिखकर नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज के अधिकारियाें काे 10 जनवरी काे शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल नगर निगम में सैंकडाें लाेगाें ने पट्टे ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन कर रखे हैं।
कई सालाें से लाेग नगर निगम के अफसराें के पास पट्टे ट्रांसफर करवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आमजन की सुनवाई ही नहीं हाे रही है। ऐसे में सरकार ने ऐसे लाेगाें की समस्या काे दूर करने के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया है।
ग्रेटर और हैरिटेज मुख्यालय में उन पट्टाें के नाम ट्रांसफर किए जाएंगे, जिन याेजनाओं काे निगम जेडीए व यूआईटी से हैंडओवर किया था जबकि जाेन स्तर पर उन याेजनाओं के पट्टाे काे ट्रांसफर किए जाएंगे, जाे पंचायतीराज, स्टेट ग्रांट और कच्ची बस्तियाें से जुड़ी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें