आरओ के नाम पर उस जैसा पानी दे रहे है या नहीं, इसकी जांच के लिए पीएचईडी ने शहर के 28 बॉटलिंग प्लांट से पानी के सैंपल लिए हैं। इन सैंपलाें की क्वालिटी जांच के लिए गांधीनगर स्थित लैब में भेज दिया गया है। इन प्लांटाें से बाेतल बंद व कैंपराें में पानी भरकर बेचा जा रहा है।
शिकायतें आ रही थी कि बॉटलिंग प्लांट वाले बाेतल बंद व कैंपराें में सादा पानी या बीसलपुर का पानी भरकर बेच रहे हैं और पैसे आरओ के पानी के ले रहे हैं। इसके बाद जिला प्रशासन ने पीएइर्चडी काे जांच के आदेश दिए हैं। इसमें सिटी सर्किल नाॅर्थ व साउथ दाेनाें काे अपने-अपने एरिया से सैंपल लेने थे, लेकिन अभी तक केवल सिटी सर्किल नाॅर्थ की ओर से यह सैंपल लिए हैं।
पीएचइडी के नाॅर्थ एसई अजय सिंह राठाैड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर से आदेश मिलते ही सैंपल उठाए जा रहे हैं, अभी तक 28 प्लांट से सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है। सैंपल की जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें