कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर प्रदेश में शुक्रवार को दूसरा ड्राई रन (मॉक ड्रिल) किया गया। सभी 33 जिलों में 102 वैक्सीन सेंटर्स बनाए गए थे और कुल 2 हजार 550 स्वास्थ्यकर्मियों का कोविड-19 वैक्सीन का माॅक ड्रिल हुआ। जयपुर के मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों के अलावा सभी जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी अरबन डिस्पेंसरी और निजी अस्पतालों में ड्राई रन किया गया।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन की सफलता के लिए हर तरह की तैयारियां की गई हैं। इससे पहले 2 जनवरी को 7 जिलों के 18 सेंटर्स पर 424 कोरोना वारियर्स के लिए माॅक ड्रिल की गई थी। प्रत्येक वैक्सीन सेंटर पर 25 वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जयपुर के वैक्सीन सेंटर्स पर जाकर ड्राई रन का निरीक्षण किया।
ड्राई रन में सबसे पहले लाभार्थी के लिए टीकाकरण कक्ष व निगरानी कक्ष का मॉडल तैयार कर कोविड वैक्सीन लगाने का रिहर्सल किया गया। इस दौरान लाभार्थी के पहचान दस्तावेज का सत्यापन कर प्रवेश दिया। मोबाइल में कोविन साॅफ्टवेयर पर लाभार्थी को प्रमाणित कर वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण कक्ष में भेजा गया, जहां टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें