नांगल राजावतान थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सुबह 4:00 बजे अलूदा बीगावास सड़क मार्ग पर एक गाड़ी का 8 किलोमीटर पीछाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की । शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग कर फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने करीब 2 घंटे तक खेतों की घेराबंदी कर शराब तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
बाद में पुलिस शराब से भरी गाड़ी को थाने ले आई। घटना की सूचना लगते ही लालसोट पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा नांगल राजावतान थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी में काम ली गई बोलेरो कार भी शायद चोरी की होगी इसकी आरटीओ ऑफिस में सूचना देकर जांच करवाई जा रही है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी हरिराम मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान बोलेरो में भरी 40 कार्टून देसी शराब 3 कार्टून बियर टर्बो 19 आप मैकडोल एमडीएम रन 2 कार्टून किंगफिशर एक कार्टून इंपीरियल ब्लू स्टार 2 कार्टून शराब गाड़ी में भरी हुई थी जिसे जप्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कीमत करीब 55000 रुपए आंकी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें