कोरोना ने वर्ष 2020 में स्टूडेंट्स को भले ही कैंपस से दूर किया हो। लेकिन 2021 कैंपस में कई सौगातें लेकर आएगा। एमएनआईटी कैंपस में एक हजार स्टूडेंट्स के लिए बनने वाला हॉस्टल और रिसर्च ब्लॉक खास होगा। प्रो. ए. के. व्यास ने बताया कि एमएचआरडी से 87 करोड़ सेंक्शन हुए हैं। इनसे एक हजार स्टूडेंट्स के लिए 6 मंजिला हॉस्टल बनेगा। इसके अलावा 25 करोड़ की लागत से 6 मंजिला रिसर्च ब्लॉक भी कैंपस में तैयार होगा।

प्रो. व्यास ने बताया कि लेक्चर थिएटर के पास पार्किग एरिया बनेगा। पार्किंग एरिया के ऊपर और कैंपस में बनें फुटपाथ पर सोलर पैनल बनेंगे। जिससे बिजली मिलेगी साथ ही स्टूडेंट्स आने जाने में धूप से बचेंगे। इस पर 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

आरयू: करोड़ों की मॉडर्न लाइब्रेरी का इंतजार
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने साढ़े 11 करोड़ की लागत से मॉडर्न सेंट्रल लाइब्रेरी की बिल्डिंग बनाई, जो 2 साल से बंद पड़ी है। नई बिल्डिंग के अंदर फर्निशिंग व अन्य काम होना बाकी है। आरयू के प्रो. एस एल शर्मा ने बताया कि अब ये लाइब्रेरी 2021 में शुरू हो जाएगी। लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए कई मॉडर्न फैसिलिटीज मिलेगी। मानविकी पीठ सभागार भी नए रूप में मिलेगा। रूसा प्रोजेक्ट में मिली ग्रांट से इन्क्यूबेशन सेंटर भी तैयार होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top