जिलेभर में चाइनीज मांझा महंगे दामों पर धड़ल्ले से बिक रहा है। ग्राहक भी मकर सक्रांति से पहले ही चाइनीज मांझे खरीद रहे हैं ताकि बाद में खरीदारी में परेशानी नहीं हो सके। प्रशासन ने शुरू में तो चाइनीज मांझा बेचने वाले होलसेल व्यापारी व जिले के दो-तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की। लेकिन तब फिर से प्रशासन व गठित टीमें सुस्त पड़ गई हैं।
पिछले तीन दिन से जिले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों और व्यापारियों से समझाइश को लेकर हमने व्यापार संगठनों से बात की। चाइनीज मांझा प्रकृति, मनुष्य, पशु-पक्षियों सबके लिए बहुत घातक है।
दुकानदार प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बड़े स्तर पर बेच रहे हैं। जिले के गांव-कस्बों में हकीकत जानी तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। चाइनीज मांझा हर जगह आसानी से उपलब्ध है। प्रशासनिक कार्रवाई के डर से दुकानदार इसे चोरी-छिपे बेच रहे हैं और दाम भी ज्यादा ले रहे हैं। शहर में बच्चों से लेकर बड़े तक चाइनीज मांझा से पतंग उड़ा रहे हैं।
घरों की छतों पर हर 20 में से 17 बच्चों के पास चाइनीज मांझे की चर्खियां और गट्टे से पतंगें उड़ा रहे हैं। प्रशासन की ओर से गठित टीमें जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस की टीमें भी सुस्त पड़ गई हैं जिससे चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
जिले के 4 हजार व्यापारियों से की जाएगी समझाइश
सीकर व्यापार महासंघ के संयोजक रामचंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे संगठन से पूरे जिले के 4 हजार व्यापारी और दुकानदार जुड़े हुए हैं। कोई भी व्यापारी चाइनीज मांझा नहीं रखे इसके लिए हम समझाईश अभियान चलाएंगे। प्रशासन से भी ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे। इसके साथ ही प्रशासन और माता-पिता, संगठनों को भी आगे आकर समझाईश करनी चाहिए।
20 साल तक भी खत्म नहीं होता है चाइनीज मांझा
सीकर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ के महामंत्री रामप्रसाद मिश्रा ने बताया कि हमने गत वर्ष भी लोगों से समझाईश की थी। हम व्यापारियों व दुकानदारों से समझाईश करेंगे कि वे चाईनीज मांझा 20 साल में भी नहीं गलता है। हम नगर परिषद के साथ मिलकर चाईनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाएंगे। चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की सूचना देने वालों का इनाम देंगे।
युवाओं की टीमें बनाकर बेचने व खरीदने वालों से समझाइश करेंगे
सीकर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र तोदी ने बताया कि प्राणघातक चाइनीज मांझा ज्यादातर गलियों व मोहल्लों में बिक रहा है। चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदाराें से समझाइश करेंगे। मकर सक्रांति का सीजन शुरू होने से पहले भी समझाइश की थी। हालांकि अब समझदार युवा अब चाईनीज मांझा को छोड़ रहे हैं। गली-मोहल्लों में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हम प्रशासन के साथ हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें