नगर निगम ग्रेटर की कार्यशैली काे सुधारने और आमजन काे राहत देने के लिए नगर निगम के अधिकारियाें ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल सालाें से निगम की एक ब्रांच और कुर्सी पर बैठे हुए अफसर-कर्मचारियाें काे इधर-उधर करके उनके कामकजा काे बदला जाएगा। निगम के सीईओ यज्ञमित्र देव सिंह ने डीसी कार्मिक से ऐसे कर्मचारियाें की रिपाेर्ट मांगी है।
माना जा रहा है कि ग्रेटर निगम में 60% से ज्यादा कर्मचारी-अफसर दस-दस साल से एक ही ब्रांच में जमे हुए है। ऐसे में आमजन का कामकाज प्रभावित हाे रहा है और भ्रष्टाचार की शिकायते ज्यादा आ रही है। ऐसे में अब इन कर्मचारी-अफसराें का नगर निगम में ही इंटरनल तबादले किए जाएंगे। ताकि आमजन काे राहत मिल सके और निगम की पेंडेंसी खत्म हाे जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें