काेविड-19 काे लेकर साल के पहले ही दिन सबसे सुखद भरी खबर आई। चिकित्सा विभाग शनिवार काे काेराेना वैक्सीन का ड्राय रन करने जा रहा है यानी चयनित स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाने के लिए अपनाई जाने वाली पूरी का प्रक्रिया का रिहर्सल होगा। जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने ड्राय रन के लिए जिले के पंचशील और श्रीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है।
यहां पर सुबह दस बजे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी वैक्सीन का ड्राय रन करेंगे। इस तैयारी काे लेकर शुक्रवार काे विशेष बैठक आयाेजित की गई। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसे लेकर जानकारी लेने के साथ ही विशेष निर्देश दिए। सीएमएचओ डाॅ. केके साेनी ने बताया कि ड्राय रन काे लेकर एक्टिविटी सुबह 10 बजे शुरू हाेगी।
ड्राय रन में जांचेंगे वैक्सीनेशन से जुड़ी एक्टिविटी
सीएमएचओ डाॅ. केके साेनी ने बताया कि सुबह 10 बजे ड्राय रन में वास्तविक टीकाकरण अभियान के दौरान वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया के दौरान कोल्ड चैन की व्यवस्थाएं जांची जाएगी।
- प्रत्येक ड्राय रन स्थल पर 25 हैल्थ वर्कर्स को डमी वैक्सीन लगाई जाएगी।
- हैल्थ तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के साथ ही 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होगा।
- श्रीनगर के लिए एडिशनल सीएमएचओ डॉ. एसएस जोधा और बीसीएमओ श्रीनगर डॉ. राजेश शर्मा काे नाेडल ऑफिसर और ऑब्जर्वर लगाया है।
- पंचशील के लिए आरसीएचओ डॉ. शिंदे स्वाति और बीसीएमओ किशनगढ़ डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी काे लगाया गया है।
ये रहेंगे जांच के बिंदु
- काेविड वैक्सीन के लिए आने वाले व्यक्ति का रिकाॅर्ड साॅफ्टवेयर ने लिया या नहीं।
- वैक्सीन लगने की क्या तैयारियां पूरी रहीं, इनमें क्या खामियां रहीं, जिन्हें पूरा किया जाना है।
- वैक्सीन लगने के बाद यदि शरीर में बदलाव आता है ताे क्या विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है।
- नर्सिंग या चिकित्सक ने प्रशिक्षण में सिखाए अनुसार ही वैक्सीन लगाया है या अलग तरीके से टीका लगाया।
राहत... युवती की स्ट्रेन रिपोर्ट निगेटिव
अजमेर जिले के लिए नया साल का दिन सबसे सुखद समाचार लेकर आया। यूके से गत दिनों आई आनासागर सरक्यूलर राेड निवासी की स्थानीय दाे जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सैंपल पुणे की लैब भेजे गए थे। वहां से युवती की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती ताे जिला प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग काे खासी मशक्कत करनी पड़ जाती।
वहीं युवती के लिए अलग से प्रशासन काे विंग बनवानी पड़ती, जहां पर इसे उपचार के लिए रखा जाता। वहीं वैशाली नगर अलखनंदा काॅलाेनी निवासी जिन चार लाेगाें के गुरुवार काे यूके से आने के बाद सैंपल लिए गए थे उन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
14 दिन तक रहेंगे रूम क्वारेंटाइन, फिर हाेगी सैंपलिंग
स्ट्रेन सैंपलिंग यूनिट में लगे चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि आनासागर सरक्यूलर राेड निवासी युवती सहित चार अन्य की रिपोर्ट भले ही शुक्रवार काे निगेटिव आ गई, लेकिन विभाग इन सभी काे अभी 14 दिन तक रूम क्वारिन्टाइन रखेगा।
इन सभी के फिर से दाे सप्ताह बाद सैंपल लिए जाएंगे। इन पांच लाेगाें के अलावा 13 ऐसे अन्य लाेगाें की सूची भी शामिल है जाे यूके से गत दिनों अजमेर आए हैं। इन सभी के भी सैंपल भी 14 दिन बाद फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे।
नियमित फीडबैक लेगा स्वास्थ्य विभाग
चिकित्सा विभाग ने इन सभी काे रूम क्वारेंटाइन किए जाने के साथ ही यूके से आए इन लाेगाें काे अपने हेल्प लाइन और निजी नंबर दिए हैं। इन सभी काे सख्त हिदायत दी गई है कि वह बुखार-खांसी की शिकायत हाेने पर तुरंत चिकित्सा अधिकारियों काे संपर्क करें। वहीं इन सभी लाेगाें के संपर्क में आए लाेगाें काे भी अभी सावधानी बरतने की हिदायत दी है, हालांकि इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें