अजमेर जिले में शुक्रवार काे जिले में लगातार दूसरी बार अब तक सबसे कम संक्रमित मरीज यानी मात्र 25 केस मिलने का आंकड़ा सामने आया है। इन पाॅजिटिव मरीजाें के साथ ही संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 22 हजार 753 तक पहुंच गई। जेएलएन में एक संक्रमित की माैत होने के बाद यह संख्या 494 हाे गई। बीते चाैबीस घंटाें में अजमेर में 780 संदिग्ध लाेगाें के काेराेना सैंपल लिए गए हैं। यानी सैंपल के 3.2 प्रतिशत ही लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।

सुबह तीस लाेगाें की रिपाेर्ट संक्रमित सामने आ रही थी। सीएमएचओ की टीम ने जब इन सभी लाेगाें काे ट्रेस करना शुरू किया ताे पता चला कि 5 ऐसे नाम सामने थे जाे पहले से ही संक्रमित हैं। इन सभी लाेगाें ने 14 दिन क्वारेंटाइन पीरियड हाेने से पहले ही जांच करवा ली। दाे बार नाम सामने आने के बाद पांच काे सूची से हटा दिया गया।

आंकड़ाें की जुबानी

  • जेएलएन में कुल 83 काेराेना के मरीज भर्ती हैं।
  • काेविड वार्ड में 28 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।
  • 30 सस्पेक्ट मरीज वार्ड में भर्ती हैं।
  • काेविड वार्ड में 48 पुरुष और 35 महिलाएं भर्ती हैं।
  • यहां ऑक्सीजन पर 37, वेंटीलेटर पर 7 बाईपेप पर 18, एनआरबीएम पर 8 मरीज हैं।
  • जेएलएन के नए बनाए वार्ड में 25 निगेटिव मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है।
  • जेएलएन में काेविड मरीजों के लिए 347 पलंग आरक्षित हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 new positives, 1 met, infection rate now 3.2 percent
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top