यदि आप साेशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर रहे है ताे आप ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग गैंग का शिकार हाे सकते हैं। हाल में साेशल मीडिया पर ऐसी ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग सक्रिय हैं। इन गैंगों में युवतियां भी शामिल है जाे सोशल मीडिया पर प्राेफाइल देखकर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं और मैसेंजर पर चैटिंग के जरिये प्यार भरी बातें कर लाेगाें की फंसाती है।

दाेस्ती गहरी हाेने के बाद युवतियां वीडियो काॅलिंग के जरिये राेमांटिक बातें करने का ऑफर देती हैं और इस दाैरान वीडियो काॅलिंग के जरिये हुई न्यूड काॅलिंग काे रिकाॅर्ड कर उसके जरिये ब्लैकमेल कर पैसे मांगती है। पैसे के लेनदेन के लिए अलग व्यक्ति फाेन करता है, जाे पैसे नहीं देने पर उस वीडियाे काॅल काे वायरल करने की धमकी देता है। यहीं नहीं पैसे मांगने से पहले उसके परिजनाें, दाेस्ताें के काॅन्टेक्ट तक शेयर कर बताते हैं कि यदि पैसे नहीं दिए ताे इन्हें नंबराें पर वीडियो भेज दिया जाएगा।

स्क्रीन रिकाॅर्डर के जरिये वीडियो काॅल रिकाॅर्ड की, फिर 21 हजार रुपए मांगे
केस 1 : इस तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें युवती ने फेसबुक और मैसेंजर पर बातें कर युवक काे फंसाया और फिर वाॅट्सएप नंबर लेकर न्यूड वीडियो काॅलिंग की। तीन दिन बाद युवक के पास एक अन्य नंबर से फाेन आया। सामने वाले ने कहा कि आपने मैडम के साथ वीडियो काॅल पर राेमांस किया है, आपकाे 21 हजार रुपए देने हाेंगे। 10-15 मिनट में पैसे का इंतजाम कर लाे नहीं ताे आपकी न्यूड वीडियो काॅल की रिकार्डिंग काे वायरल करने के साथ ही रिश्तेदाराें और दाेस्ताें काे भी भेज दिया जाएगा।

ब्लैकमेलिंग गैंग, वीडियो काॅल काे स्क्रीन रिकाॅर्डर के जरिए रिकाॅर्ड कर लेती है। जब पीड़ित युवक ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है ताे फाेन करने वाले युवक ने कहा कि हमने आपकी प्राेफाइल देखकर ही आपकाे शिकार बनाया है, इसलिए आपके पास नहीं है ताे दाेस्ताें से मांगाें, पैसे का इंतजाम हाे जाए ताे फाेन-पे या पेटीएम कर देना। गैंग यह भी दावा करती है कि जैसे ही पैसे ट्रांसफर हाेंगे, हम आपके वीडियो काे डिलीट करने का वीडियो बनाकर भेज देंगे।

केस 2 : हाल में भरतपुर में पुलिस ने एक ऐसी गैंग पकड़ी थी, जिसके पास से 78 लाेगाें की अश्लील वीडियाे काॅलिंग क्लिप मिली और यह गैंग 255 लाेगाें काे ब्लैकमेल कर चुकी थी।

अनजान रिक्वेस्ट, अनजान नंबराें से आ रही वीडियो काॅल काे नहीं करें रिसीव
साइबर एक्सपर्ट राजशेखर राजहरिया बताते हैं कि ऐसी गैंग शिकार बनाने से पहले उसकाे साेशल मीडिया अकाउंट की पूरी प्राेफाइल खंगालते है। इसके बात फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर या मैसेंजर पर चैटिंग के जरिए नजदीकियां बढ़ाते हैं और फिर वीडियो काॅलिंग रिकाॅर्ड कर ब्लैकमेल करते हैं।

इस तरह के मामलाें में बचने का एक ही तरीका है कि फेसबुक पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट काे कभी भी स्वीकार न करें, न ही अनजान नंबराें से आ रही वीडियो काॅलिंग काे रिसीव करें। क्याेंकि कई बार ऐसा हाेता है कि वीडियो काॅल उठाते ही सामने न्यूड लड़की दिखेगी, चूंंकि वीडियो काॅलिंग में आपका चेहरा भी नजर आता है ताे उसकी स्क्रीन शाॅट लेकर भी ब्लैकमेल करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्क्रीन रिकाॅर्डर के जरिये वीडियो काॅल रिकाॅर्ड की, फिर 21 हजार रुपए मांगे
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top