स्वच्छ भारत मिशन की तरह नगर निकायों में चलने वाला स्वच्छ भारत अभियान अब गांवों में भी शुरू हाेगा। ठोस-गीले कचरे का आधुनिक तकनीक से निस्तारण हाेने से गांव साफ-सुथरा होगा और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार हाेगा। मिशन के तहत ओडीएफ प्लस अभियान भी शुरू किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले की जालसू और विराटनगर पंचायत समिति काे लिया गया है।

इस माह से ही प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ हाे जाएगा। नगर निगम की तरह ही सफाई कर्मचारी गांव के हर घर तक सूखा व गीला कचरा एकत्रित करने के लिए पहुंचेंगे। गांवों को खुले में शौच मुक्त यानि ओडीएफ करने के लिए जिन घराें में अब तक शौचालय नहीं बनाया गया, उनमें शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत अब ओडीएफ प्लस के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। पहले फेज में जिले की 15 ब्लॉक के 75 गांव ओडीएफ प्लस के रूप में विकसित होंगे।

सूखे व गीले कचरे का अलग-अलग निस्तारण हाेगा

जिला परिषद सीईओ अतहर आमिर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूखा व गीला कचरा प्रबंधन के लिए ब्लॉक स्तर के गांव का चयन किया है। गांवों को स्वच्छ गांव के रूप में विकसित करने के लिए ठोस कचरा प्रबंधन के तहत अलग-अलग प्रकार के कार्य किए जाएंगे। गीले कचरे से कंपोस्टिंग का निर्माण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top