योग एवम सूर्यनमस्कार को जोड़ा पर्यटन से योग सेवक तिवाडी परिवार ने
बाड़मेर/aso news barmer
पहला सुख निरोगी काया, स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन बसता है और उसी से ही स्वस्थ विचार उत्पन्न होते हैं जो एक स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ, समृद्ध राष्ट्र की कल्पना को साकार करते हैं। बाड़मेर स्वास्थ्य की दृष्टि से ,स्थापत्य कला की दृष्टि से, धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थलों की दृष्टि से ,विभिन्न रमणीय भौगोलिक परिस्थितियों से युक्त एक सतरंगी महत्वता को लिए पर्यटन की दृष्टि से एक पूर्ण जिला है। जहां पर पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं है,तिवाड़ी परिवार विभिन्न जिलो, प्रांतों एवं देशों से अनुरोध करता है कि आइये और कुछ दिन तो गुजारिए बाड़मेर में उक्त उदगार 75 करोड़ सूर्यनमस्कार के महा अभियान में 20 वे चरण में महाबार के विश्व प्रसिद्ध रेतीले धोरों पर योग सेवक तिवाड़ी परिवार द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करते हुए योग सेवक दिलीप कुमार तिवाडी ने कहे।
तिवाडी ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के महाअभियान में जब हम लोग जुड़े तो हमारे परिवार ने तय किया कि इस बार कुछ अलग किया जाए और तिवाडी परिवार ने तय किया बाड़मेर की 21 विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थलों पर जाकर सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाए। योग एवं सूर्यनमस्कार से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता तो आएगी ही साथ ही विभिन्न स्थलों पर जाकर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने पर बाड़मेर के दृष्टिकोण से पर्यटन को बहुत बड़ा बढ़ावा मिलेगा। तिवाडी ने बताया कि यह मुहिम राजस्थान के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध किराडू के ऐतिहासिक मंदिरों से हुई थी इसके बाद क्रमशः श्री जोगमाया गढ़ मंदिर बाडमेर, हिंगलाज माता मंदिर जसाई ,पर्वतेश्वर उद्यान रातानाडा, पथमेडा गो चिकित्सालय बाड़मेर, जसदेर धाम बाड़मेर, विरात्रा माता चौहटन ,वैर का थान चोहटन, रणछोड राय खेड मंदिर, सिवाना दुर्ग, भीमगोडा सिवाणा, ब्रम्हधाम आसोतरा ,रेडाणा का रण ,सफेद आंकड़ा बाड़मेर, कुशल वाटिका बाड़मेर, गरीब नाथ जी का मठ शिव, देवका के सूर्य मंदिर शिव, तारातरा मठ ,जैतपुरी महाराज की तपस्थली गोमरख धाम, और 20 वे चरण पर महाबार के विश्व प्रसिद्ध रेतीले धोरों पर तिवाडी परिवार द्वारा सूर्य नमस्कार हुआ।
सूर्य नमस्कार मैं अभ्यास करते हुए लोग सेविका दुर्गा तिवाड़ी ने कहा कि हमारे परिवार का एक ही उद्देश्य है कि हम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करें पर्यटन इसका एक आयाम हो सकता है परंतु अंतिम लक्ष्य नहीं बाड़मेर की जनता को स्वस्थ, समृद्ध एवम संस्कारवान बनाने के लिए तिवाडी परिवार जगह जगह जाकर इस प्रकार के योग के कार्यक्रम को सतत करता रहेगा। कार्यक्रम में हितेन तिवाड़ी, नियति तिवाड़ी, भवर स्वामी, आकांक्षा स्वामी, प्रियंका राकावत, गुडिया स्वामी,नेहा, हिमाद्रि,तारिणी राकावत, अथर्व राकावत, वैभव स्वामी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें