*03 अप्रैल को समाज भवन महावीर नगर का होगा शिलान्यास*


ASO news Barmer 
26.03.2023

बाड़मेर खटीक समाज की बैठक अध्यक्ष खीमकरण खींची की अध्यक्षता में स्थानीय हमीरपुरा पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक में समाज के आगामी कई कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिए गए। पूर्व प्रमुख मदन नागौरा ने बताया कि महावीर नगर भूखंड पर भव्य इमारत निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम आगामी 03 अप्रैल को माननीय विधायक महोदय मेवाराम जैन व सभापति दिलीप माली के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। समाज प्रमुख डूँगरदास खींची ने बताया कि समाज में रिक्त चल रहे उप-प्रमुख पद पर प्रकाश खींची को मनोनीत किया गया, तथा महासचिव के पद को परिवर्तित करते हुए नये महासचिव जगदीशचन्द्र चंदेल को मनोनीत किया गया। जिस पर समाज बंधुओं ने बधाई देकर मुँह मीठा करवाया। 



Advertisement 


इस मौके पर खटीक समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष राज सामरिया, सचिव देवेंद्र खींची, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर खींची, मनोहर खींची, हरिशंकर सामरिया,रमेश खींची, नेमीचन्द चंदेल, घनश्याम चंदेल, औमप्रकाश चंदेल, प्रकाश खींची, श्रवणकुमार चंदेल, राजकुमार बागङी, सुरेश खींची, तरूण बागङी, चन्द्रप्रकाश चंदेल,चन्दू बागङी, राजू चंदेल, किशोर चंदेल, भवानी नागौरा, समीर खींची, मुकुल चंदेल, मंगलाराम, हुकम चंदेल, अशोक खींची विक्रम सामरिया, हर्ष खींची, आदि ने विचार व्यक्त किए। अंत में अध्यक्ष खीमकरण खींची ने सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की।


26 Mar 2023

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top