पांच दिवसीय अभिरूचि एवं संस्कार शिविर का हुआ समापन, 40 बच्चों ने लिया भाग

बच्चों को पारितोषिक वितरण कर किया सम्मानित, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की लगाई प्रदर्शनी


बाड़मेर । 27.05.2023 
acharyasamacharonline.blogspot.com
 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में दिनांक 23 मई मंगलवार से भारती फाउंडेशन एवं अभियान ग्रामोदय के सहयोग से प्रारम्भ हुआ पांच दिवसीय अभिरूचि एवं संस्कार शिविर शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया । शिविर का समापन कार्यक्रम पूर्व वार्ड पंच श्रीमती ममता जी सिसोदिया, शिविर प्रभारी मुकेश बोहरा अमन, महेश कुमार सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित हुआ ।


भारती फाउंडेशन के जगदीश सैनी ने बताया कि सांसियों का तला में पांच दिवसीय अभिरूचि एवं संस्कार शिविर में स्किल डेवलपमेंट, अभिरुचि के कार्य एवं संस्कार निर्माण से जुड़ी गतिविधियां आयोजित हुई । जिसमें बच्चों ने आर्ट एण्ड काफ्ट, गीत, कविता, कहानी, बाल समाचार लेखन एवं प्रस्तुतीकरण के कौशल को सीखा । शिविर के समापन कार्यक्रम में बच्चों ने अपने बनाएं आर्ट आदि की प्रदर्शनी लगाई तथा सीखे हुए ज्ञान व कौशल का प्रदर्शन किया । शिविर में कुल 40 बच्चों ने भाग लिया । समापन कार्यक्रम में बच्चों ने स्वयं द्वारा तैयार कहानी, कविता, समाचार आदि का पूर्ण आत्म-विश्वास के साथ वाचन व प्रदर्शन किया ।


समापन कार्यक्रम में शिविर प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ हुनर व संस्कार बेहद जरूरी है । हमें पढ़ाई के दौरान अलग-अलग प्रकार के हुनर से भी रूबरू होते हुए उनको सीखना व समझना चाहिए । अमन ने कहा कि यह शिविर बच्चों के भावी जीवन के लिए बहुत उपयोगी व लाभदायक साबित होगा । हमारे भीतर आत्म-विश्वास हर कार्य की सफलता का पहला मंत्र है ।


कार्यक्रम में बच्चों ने कागज की थैली, फोटो फ्रेम, पोस्टर निर्माण, कहानी, कविता, गीत आद लेखन सहित कई गतिविधियों का प्रदर्शन किया । जिसको देखकर उपस्थिति ग्रामीणों ने बच्चों की खूब प्रशंसा की । वहीं कार्यक्रम में भारती फाउण्डेशन के जगदीश सैनी का बेहतरीन कार्य के लिए माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ।


कार्यक्रम का संचालन जगदीश सैनी ने किया । इस दौरान पूर्व वार्ड पंच श्रीमती ममता जी सिसोदिया, शिविर प्रभारी मुकेश बोहरा अमन, महेश कुमार, सुनिल रामधारी, महेन्द्र सिसोदिया, जगदीश सैनी, राणी सिसोदिया, अभय सिसोदिया, लूणा खान, रविन्द्र धनदे सहित शिविरार्थी बच्चे उपस्थित रहे ।

ASO NEWS BARMER

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top