एंजेल प्ले व महावीर सैकंडरी स्कूल में सात दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन,




बच्चों को पारितोषिक वितरण कर किया सम्मानित।

बाड़मेर । 29.05.2023 ।

स्थानीय एंजेल प्ले व महावीर सैकंडरी स्कूल जटियों का पुराना वास में दिनांक 22 मई से 28 मई तक सात दिवसीय समर कैम्प निर्देशक महावीर आचार्य के सानिध्य में सोमवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो हुआ।


समर कैम्प में स्किल डेवलपमेंट, योग, इनडोर गेम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, फायरलेश कुकिंग, डांस, इंग्लिश स्पीकिंग, कम्प्यूटर बेसिक, स्टेज फेस, सेल्फ इंट्रोडक्शन, क्रिकेट, चित्रकला आदि गतिविधियों से कौशल सीखा । 


समापन कार्यक्रम में निर्देशक महावीर आचार्य ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ हुनर व संस्कार बेहद जरूरी है । हमें पढ़ाई के दौरान अलग-अलग प्रकार के स्किल भी सीखना व समझना चाहिए । यह शिविर बच्चों के भावी जीवन के लिए बहुत उपयोगी व लाभदायक साबित होगा । 


इनडोर गेम्स में प्रकाश, खुशबू, संजना तथा डांस में अनिता, सुमन, देवराज व मेहंदी प्रतियोगिता में शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पारितोषिक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।





महावीर आचार्य
निर्देशक
एंजेल प्ले व महावीर सैकंडरी स्कूल
जटियों का पुराना वास बाड़मेर
8955213545
29 May 2023

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top