वेतन दिलाने एवं बिड द्वारा रोके गए व्यवसायिक शिक्षकों को वापस लगाने की मांग ।

विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करते हुए समस्त व्यावसायिक शिक्षक भाग नहीं लेने की चेतावनी दी।


व्यवसायिक शिक्षक समूह ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

बाड़मेर/26.10.2023
व्यवसायिक शिक्षक समूह ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जिसमें मांग की गई कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत लगे शिक्षकों की गत दिसंबर 2022 लगभग 6 से 8 महीने से हमें भुगतान या वेतन नहीं दिया गया है। विष्णु व्जियास ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षकों के दस्तावेज जांच करके वेतन रोका गया था राज्य के शिक्षा संकुल जयपुर द्वारा पुनः दस्तावेज जांच कर दिए गए उसके बावजूद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। 

राजकीय शिक्षा संकुल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान एवं OOSC और CWSN की विद जारी की गई थी जो फाइनेंशियल बिड पर आकर के अकारण रोक दी गई। जिससे राज्य के विद्यालय में पढ़ रहे 9th, 10th , 11thएवं 12th कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। 


जून 2022 से राजकिय विद्यालयों में वोकेशनल शिक्षा में शिक्षक नहीं होने से व्यवसायिक शिक्षा बाधित हो रही है एवं विद्यार्थियों का शिक्षण नहीं हो पा रहा है। जिससे व्यवसायिक शिक्षकों का आर्थिक एवं शारीरिक स्थिति दयनीय है।

शिक्षकों ने नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करते हुए समस्त व्यावसायिक शिक्षक भाग नहीं लेने की चेतावनी दी। व्यावसायिक शिक्षक विष्णु व्यास, लोकेंद्र सिंह, टिंकू चौधरी, मोहन बिश्नोई, ललित, ममता व कृष्णा आदि साथ रहे।


Advertisement

2 comments:

  1. ठेका प्रथा खत्म होगी तब आयेगी सैलरी

    जवाब देंहटाएं
  2. vocational education ke name par rajsthan sarkar dhoka na do aur unko achjji skiil do na ki 9,10,11,12 ke bacho ke teachr ko hi bejorgar ka bachho ke sath dhika karo

    जवाब देंहटाएं

 
Top