सांसियों का तला विद्यालय को भेंट किया फर्नीचर
जीतो महिला विंग की मातृशक्ति ने किया आर्थिक सहयोग 
बाड़मेर । 08.11.2023 । ASO NEWS BARMER 
बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोगीटर दूर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला को प्रेरक मुकेश अमन की प्रेरणा व आह्वान पर जीतो महिला विंग बाड़मेर की मातृशक्ति ने सहयोग व पहल करते हुए आवश्यक टेबल-कुर्सी फर्नीचर भेंट किया । 
स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि बाड़मेर जीतो महिला विंग चेयरपर्सन श्रीमती कविता जैन के नेतृत्व में विंग की मातृशक्ति ने सांसियों का विद्यालय में आवश्यक फर्नीचर को लेकर आर्थिक सहयोग करते हुए फर्नीचर के रूप में टेबल-कुर्सियां भेंट की । अमन ने कहा कि भामाशाह सहयोग से सांसियों का तला विद्यालय जल्द ही उत्कृष्ट विद्यालय बनेगा । विद्यालय ने पिछले कुछ समय में ही शैक्षिक व सह-शैक्षिक रूप से खूब व अप्रत्याशित प्रगति की है । विद्यालय विकास में सहयोग व योगदान करने वाले भामाशाहों का खूब-खूब आभार व अभिनन्दन करते है । 
विद्यालय में फर्नीचर भेंट के लिए श्री सम्पतराज धारीवाल, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती गगी देवी हस्तीमलजी जैन, डॉ. कपिल बोहरा, श्रीमती मीना बोहरा एवं श्रीमती अंकिता तरूणजी धारीवाल आदि ने अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया । जिनका विद्यालय परिवार ने खूब-खूब आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान एसएमसी सदस्य जेठाराम भील, भारती फाउण्डेशन के प्रतिनिधि हितेश कुमार, दिनेश कुमार, लूणा खान, अयूब खान, भैराराम भील उपस्थित रहे । 

ASO NEWS BARMER 
09 Nov 2023

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top