Barmer/ASO NEWS/17.12.23
राजस्थान में आज से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर विकसित "भारत संकल्प यात्रा" को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, जागरूकता एवं योजनाओं संबंधी लक्ष्य प्राप्ति करना है। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 16 दिसंबर, 2023 से 03 जनवरी 2024 तक इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 

मैं क्षेत्र के सभी लोगो से आग्रह करता हूं कि इस यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।
युवा साथियों से विशेष आग्रह रहेगा कि अपने-अपने क्षेत्र में यूथ वॉलिंटियर के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान देकर जन-जन को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करें। 


Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top