दो दिन तक चलेगी,400 से अधिक किस्म के पौधे देखे जा सकते है
बाड़मेर। 06.04.2024 || ASO news 
शनिवार की सुबह बाड़मेर नये अध्याय का आगाज करेंगा। बाड़मेर प्लांट लवर बॉय की ओर से बाड़मेर की पहली प्लांट प्रदर्शनी का शुभारंभ बाड़मेर के रावत त्रिभुवनसिंह एवं सृजन संस्थान की फाउडर इन्दु तोमर करेंगी। सती दाक्षयाणी मन्दिर शिव मुण्डी में 400 किस्मो के पौधे एवं 08 भागों में बटी ये प्रदर्शनी में करीब 60 लोगों की टीम पिछले एक माह से इसकी तैयारियां में जुटी हुई है। प्लांट लवर बॉय के आनन्द डागा बताते है कि ये किसी फूलों की नगरी से कम नही है। बाड़मेर की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद 400 किस्मां को चुना गया है। 
छोटे-छोटे प्लांट लगाकर हम घर को कैसे खुबसुरत बनाते हुए इसे कारगार बना सकते है इसकी सारी जानकारी टीम के अनुभवी लोगो द्वारा दी जाएगी। डागा ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हम लोगो को प्रकृतिक के करीब लाए इसके लिए प्रदर्शनी प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम घर-घर एक पौधा लगे इस लक्ष्य को लेकर चल रहे है। दो दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में कई स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थीयों को भी आमत्रिंत किया गया है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top