बालिका शिक्षा व बाल-विवाह रोकथाम को लेकर कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर । 14.06.2024 । ASO NEWS BARMER 
 जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से बालिका शिक्षा व बाल-विवाह रोकथाम को लेकर शुक्रवार को सांसियों का तला राजस्व गांव में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, पूर्व वार्ड पंच ममता सिसोदिया व कार्यकर्ता चम्पा सिसोदिया की उपस्थिति में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में गांव की माताओं-बहिनों से बालिका शिक्षा व बाल-विवाह रोकथाम को लेकर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया । 
ट्रस्ट सचिव दीपक जैन ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से राजस्व गांव सांसियों का तला में बालिका शिक्षा व बाल-विवाह रोकथाम को लेकर शुक्रवार को जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें स्थानीय महिलाओं ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखें तथा बालिकाओं को शिक्षित करने व बाल-विवाह न करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने जहां उपस्थित महिलाओं से बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए आह्वान किया वहीं बाल-विवाह रोकथाम की बात कही । कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पंच ममता सिसोदिया, चम्पा सिसोदिया आदि ने अपने-अपने विचार रखें । और मोहल्ले की सभी बेटियों को नियमित विद्यालय भेजने की बात कही । 
ट्रस्ट अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि बाल-विवाह कानूनन अपराध है । विवाह के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व लड़के के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष कानूनी रूप से मान्य है । ऐसे में हमें बाल-विवाह जैसी कुरीति से दूर रहने की जरूरत है । वहीं हमें बेटियों को शिक्षित कर सक्षम बनाने की महती आवश्यकता है । बेटियों की शिक्षा से हमारे सबके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आयेगा और हम सामाजिक, आर्थिक आदि स्तरों पर सशक्त व मजबूत होंगें । अमन ने कहा कि एक बेटी के पढ़ने से एक ही बल्कि दो परिवारों में रोशनी होती है । 

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, ममता वार्ड पंच, चम्पा सिसोदिया, राखी सिसोदिया, दीपक जैन, गणपत सिसोदिया, हितेष भंसाली, राहुल, मनीषा, कृष्ण, मांगीलाल सहित माताएं-बहिनें, बच्चे उपस्थित रहे।

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top