संगठन के लिए स्व-अनुशासन बहुत जरूरी:- बोहरा 

भीमराज सिंघवीं अध्यक्ष, रोशन वडेरा सचिव मनोनीत
बाड़मेर । 16.06.2024 । ASO NEWS BARMER 
अचलगच्छाधिपति परम पूज्य अचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभ सागर सूरिश्वरजी मसा की प्रेरणा व निश्रा में स्थापित श्री अचलगच्छ जैन यवुक परिषद, बाड़मेर के तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए साधरण बैठक रविवार को श्री गुणसागर सूरि साधना भवन , ढ़ाणी बाजार में संयोजक मुकेश बोहरा अमन की देखरेख में सम्पन्न हुई । जिसमें भीमराज सिंघवीं को अध्यक्ष, रोशन वडेरा को सचिव, सीए महेन्द्र बोहरा को उपाध्यक्ष एवं राकेश सिंघवीं को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । 

संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर के तीन वर्षीय कार्यकाल को रविवार को साधना भवन में साधारण बैठक आयोजन हुआ । जिसका आगाज पूर्व अध्यक्ष जेठमल जैन, रत्नेश श्रीश्रीमाल, महेश सिंघवीं, मुकेश अमन एवं दिनेश बोहरा ने तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ परमात्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्लन कर एवं नवकार महामंत्र जाप से हुआ । तत्पश्चात् आवश्यक सुचनाएं व आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गई । और उपस्थित सभी सदस्यों से नवीन कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद हेतु नाम आमांत्रित किये गये । जिसमें चार नाम प्रस्ताव उपरान्त निर्विरोध व सर्वसम्मति से श्री भीमराज सिंघवीं को अध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यकारिणी में सचिव पद के लिए श्री रोशन वडेरा, कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश सिंघवीं एवं उपाध्यक्ष के पद पर सीए महेन्द्र बोहरा को सर्वसम्मति से चुना गया । 
अमन ने कहा कि किसी संस्था में संगठन के लिए स्व-अनुशासन बहुत जरूरी होता है । स्व-अनुशासन से ही सदस्यों में तालमेल, समन्वय ओर संगठन के भाव पैदा होते है । और संगठन से ही संकल्प साकार हो जाते है । अमन ने बैठक में पधारने व चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संचालन में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । 

बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीमराज सिंघवीं ने विश्वास जताने पर सबका धन्यवाद किया और सबको साथ लेकर कार्य करने की बात कही। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने परिषद को मजबूत करने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये । बैठक के बाद सदस्यों के लिए जैन न्याति नोहरे में नव-निर्वाचित अध्यक्ष भीमराज सिंघवी की ओर से स्नेह-भोज का आयोजन हुआ । 
बैठक में पूर्व अध्यक्ष जेठमल जैन, रत्नेश श्रीश्रीमाल, महेश सिंघवीं, मुकेश बोहरा अमन, दिनेश बोहरा, नूतन अध्यक्ष भीमराज सिंघवीं, पवन सिंघवीं, रमेश बोहरा, अशोक सिंघवीं, अरूण वडेरा, विकास सिंघवीं, कैलाश बोहरा, सीए महेन्द्र बोहरा, जोगेन्द्र वडेरा, सुरेश सिंघवीं, नरेश सिंघवीं, दीपक वडेरा, अशोक बोहरा, जितेन्द्र श्रीश्रीमाल, राकेश सिंघवीं, राजेन्द्र वडेरा, विराग बोहरा, संजय वडेरा, धीरज श्रीश्रीमाल, ललित सिंघवीं, महावीर जैन, अमृतलाल सिंघवीं, सुनिल सिंघवीं, हितेष वडेरा, हितेष बोहरा, वरूण वडेरा, संजय श्रीश्रीमाल, रोशन वडेरा, लूणकरण सिंघवीं, संजय बोहरा धनाउ, पवन सिंघवीं, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे । 


ASO news barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top