जन कल्याण ट्रस्ट के सहयोग से लगे पौधे, व्यापारियों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी
कृषि उपज मण्डी, संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा फांटा, महाबार रोड़ आदि स्थानों पर लगे 35 पौधे
बाड़मेर । 20.06.2024 । जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से गुरूवार को एक घर एक पौधा अभियान के तहत् कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर के परिसर में मण्डी सचिव जयकिशन विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं हंसराज कोटडिया, वीरचन्द वडेरा, गौतमचन्द बोथरा व अरूण वडेरा के विशिष्ट आतिथ्य तथा पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कड़ी में कृषि उपज मण्डी के साथ-साथ श्री संच्चियाय माता मन्दिर, कुर्जा फांटा, महाबार रोड़, ढ़ाणी बाजार में डोर टू डोर पौधारोपण किया गया ।
ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्याव्रण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् ट्रस्ट की ओर से गुरूवार को कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर के परिसर के साथ-साथ श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा फांटा, महाबार रोड़, ढ़ाणी बाजार आदि स्थानों पर डोर टू डोर पौधारोपण किया गया । जिसमें अलग-अलग किस्म के 35 पौधे लगाएं गए । तथा सम्बन्धित व्यापारियों व परिवारों को पौधों के देखभाल का जिम्मा दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उपज मण्डी सचिव श्री जयकिशन विश्नोई ने पौधारोपण की पहल की सहराना करते हुए कहा कि पौधारोपण के प्रति जागरूकता और भीषण गर्मी में भी पौधारोपण का महत्वपूर्ण कार्य करना, अपने आप में सहरानीय कार्य है । पौधों परिवेश की शान बढ़ती है वहीं वातावरण पौधों से शुद्ध व स्वच्छ रहता है । विश्नोई ने मण्डी परिसर में और अधिक पौधे लगाने की बात कही । उन्होंनें कहा कि प्रथम बारिश के बाद वृहद् स्तर पर पौधारोपण करने की जरूरत है ।
इस दौरान कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष क्रमशः हंसराज कोटड़िया, वीरचन्द वडेरा, अरूण वडेरा, गौतमचन्द बोथरा एवं गौतमचन्द संखलेचा चमन, भरत बोथरा, पुखराज, गौतम बोथरा, विपुल बोथरा, कपिल भंसाली, दीपक जैन तथा शहर व कुर्जा मन्दिर पौधारोपण कार्यक्रम में एक्सईएन अश्विनी बोहरा, दीलिप मालू, पुखराज बोहरा, राकेश बोहरा, पारसमल मालू, गौतम बोहरा पटवारी, रतनलाल मालू, मुकेश सिंघवीं विशाला, सम्पतराज सिंघवीं, दिनेश बोथरा, सम्पतराज बोथरा, लाधुराम, हितेष भंसाली, गौरव बोहरा, दानाराम, देवाराम सहित पदाधिकारीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे ।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.