संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। हर केन्द्र पर औसतन 16 से 20 कैमरे लगेंगे। वहीं, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, झुंझुनूं, सीकर में वीडियोग्राफी की जाएगी। दसवीं की परीक्षा 14 से 27 मार्च और 12वीं की 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेंगी।
प्रतियोगिता : डिफेंस पर आइडिया बता जीतें इनाम, 28 तक करें आवेदन
अगर आपके पास कोई आइडिया है तो आपके पास 10 लाख रुपए जीतने का मौका है। यह मौका आपको डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) दे रहा है। डीआरडीओ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसका नाम डेयर टू ड्रीम है। इसके लिए डीआरडीओ ने आवेदन मांगे हैं। 28 फरवरी तक वेबसाइट drdo.gov.in पर आवेदन करना होंगे। वेबसाइट पर चुनौतियों की एक लिस्ट दी होगी। उनमें से एक चैलेंज को चुनना और उसका हल सुझाना होगा। इसके लिए व्यक्तिगत और स्टार्टअप, दो श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं। स्टार्टअप कैटेगरी में विजेता को 10 लाख व व्यक्तिगत श्रेणी में विजेता को 5 लाख रु. दिए जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.