शहर में आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत चार लाइसेंसधारी दुकानों के विपरीत विभागीय अनदेखी के चलते करीब नाै दुकानों पर अवैधानिक रूप से शराब बिक्री की जा रही है। खास बात यह है कि अजमेर रोड पर शराब की दुकान के पीछे 50 फुट विशाल हॉल में खुले आम बार चल रहा है, जिससे विभागीय नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ रही है।

मजे की बात यह है कि दुकान या आस पास बैठा कर शराब पीने पर प्रतिबंध के बावजूद तथा सख्त पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी को ठेंगा बताते हुए अवैधानिक रूप से बार चलाना शहर में खास चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्वीकृत दुकानों को नई जगह दुकानों की मंजूरी लेने के बाद भी पुराने ठिकानों व होटलों पर खुले आम शराब की बिक्री पर रोकथाम नहीं किए जाने से आबकारी व पुलिस विभाग पर लोगों का संदेह बढ़ रहा है। उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोवर्धनलाल सोकरिया ने कहा है कि स्वीकृत दुकानों के अलावा अन्य स्थानों पर शराब की बिक्री करना अवैधानिक है इसमें आबकारी विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा स्थानीय पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के तहत उचित कदम उठाएगी।
कार्रवाई करेंगे
शराब की दुकान के साथ हॉल में बार चलाने व होटलों में खुले आम शराब बेचने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बार चलाना व होटलों पर शराब बेचना गैरकानूनी है इस मामले में पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 place liquor sales counter instead of 4 approved shops in Malpura
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top