अजमेर जिले में बुधवार काे दस नए काेराेना पाॅजिटिव सामने आए। इन मरीजाें में जेएलएन के एक डाॅक्टर और तीन नर्सिंगकर्मी भी शामिल हैं। अजमेर के अलावा केकड़ी में भी एक पॉजिटिव मिला है। जिले में बुधवार शाम तक काेराेना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 547 तक पहुंच गया। संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की कार्डियोलॉजी यूनिट के एक डाॅक्टर और तीन नर्सिंगकर्मियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

कार्डियोलॉजी के जिस डाॅक्टर व नर्सिंगकर्मियाें की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे आईसीयू वार्ड से जुड़े हुए हैं। यहां पर डाॅक्टराें ने मरीजों के ऑपरेशन भी किए थे। नर्सिंगकर्मियाें व डाॅक्टराें की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे अस्पताल में सन्नाटा पसर गया। वार्ड काे सेनिटाइज्ड कराया गया है। हार्ट के मरीज भर्ती हाेने की वजह से यूनिट बंद नहीं की गई है।

कोविड के संपर्क से तीन संक्रमित, केकड़ी में युवक पॉजिटिव
चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि जेएलएन के कार्डियोलॉजी यूनिट में ही यूरोलॉजी वार्ड भी चल रहा है। ऐसे में दाेनाें वार्ड में भर्ती करीब 50 मरीजाें के साथ ही नर्सिंग स्टाफ और नियमित अस्पताल आने वाले अन्य लाेगाें की सैंपलिंग कर जांच होगी। जिले की सबसे बड़ी काॅर्डियोलॉजी यूनिट हाेने से इसे बंद नहीं किया जा सकता। इसी कारण यहां सेनिटाइज्ड करवाकर सुरक्षा बरती जा रही है।

इन इलाकों से मिले पॉजिटिव
बुधवार काे सामने आए पाॅजिटिव केस वैशाली नगर निवासी 40 वर्षीय डाॅक्टर, 59 वर्षीय महिला, जवाहर नगर, शास्त्रीनगर निवासी 28 वर्षीय युवक, पुष्कर के चावंडिया निवासी 40 वर्षीय युवक, वैशाली नगर बधिर विद्यालय के पीछे रहने वाले युवक, नृसिंहपुरा रामनगर फॉयसागर राेड निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, खादिम मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, काेटड़ा स्थित एक अपार्टमेंट के पीछे रहने वाले 55 वर्षीय वृद्ध, चंद्रवरदाई निवासी 49 वर्षीय वृद्ध सहित केकड़ी के 18 साल के युवा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार्डियोलॉजी यूनिट, जहां पर डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी संक्रमित मिले।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top