प्रदेश में कोरोना बढ़ने के साथ अब लॉकडाउन भी लौट चुका है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा रोगी मिले और 1072 नए केस सामने आए। अलवर में सबसे अधिक 200, जबकि जोधपुर में हाईकोर्ट जज सहित 134 केस मिले। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अलवर थानाक्षेत्र में 30 जुलाई से 12 अगस्त तक कम्पलीट लॉकडाउन लगा दिया गया है।

वहीं जोधपुर में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। बूंदी में एक दिन पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया है। बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत भी हुई। पाली में 3, भरतपुर में 2, जोधपुर में 2, उदयपुर, जयपुर और कोटा में 1-1 व एक बाहरी राज्य के व्यक्ति ने दम तोड़ा। अब तक कोरोना 644 लोगों की जान ले चुका।

कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38,636 पहुंच चुका है। जयपुर में भी 83 नए केस मिले और कुल आंकड़ा 5037 पहुंच गया। 5 हजार से ज्यादा संक्रमितों वाला जयपुर दूसरा जिला है। सर्वाधिक 6384 रोगी जोधपुर में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top