सभी स्कूलों में बुधवार से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण 31 जुलाई तक स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचेंगे। लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में 15 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की है। निर्देश के मुताबिक इस अवधि में सभी कर्मचारी कार्य दिवसों में स्कूल संचालन समय के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और लंबित कार्यों को पूरा करेंगे। वहीं, 31 जुलाई तक सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कक्षा शिक्षण संबंधित विद्यालय गतिविधियां बंद रहेंगी। विद्यार्थी स्वयं से संबंधित प्रवेश, टीसी, कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण-पत्र एवं अंक तालिका प्राप्त करने जैसे आवश्यक कार्यों के अलावा स्कूल नहीं आ सकेंगे।

इस दौरान ऑनलाइन लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत पूर्व से संचालित स्माइल प्रोजेक्ट, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन, हवामहल कार्यक्रमो के अंतर्गत समस्त प्रकार की ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां पूर्व की तरह संचालित रहेंगी। कक्षा 1 से 9 व 11वीं के विद्यार्थियों को कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण-पत्र के साथ अंक तालिका का वितरण किया जाएगा। वहीं, कक्षा 1 से 8 तक में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता को खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top