शहर की मुख्य एक नंबर राेड जल्द ही नई बनेगी। इसके लिए नगर परिषद ने टेंडर मांगे हैं। इसमें जेपी जानू स्कूल से लेकर गांधी चाैक तक क्षतिग्रस्त हाे चुकी सड़क काे नए सिरे से बनाया जाएगा। इस सड़क फिर से बनाने के लिए नगर परिषद 1.08 कराेड़ रूपए खर्च करेगी। लेकिन टेंडर जारी हाेने के साथ ही इसके विराेध में एक पार्षद ने कलेक्टर काे ज्ञापन देकर टेंडर प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है।
सभापति नगमा बानाे ने बताया कि शहर की एक नंबर राेड का यह हिस्सा काफी समय से क्षतिग्रस्त हाेने से शहरवासियाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद बाेर्ड की पहली बैठक में ही इस सड़क काे नए सिरे से बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस सड़क काे बनाने के लिए नगर परिषद ने 17 जून काे टेंडर जारी किए। इसके बाद 29 जून काे टेंडर निकाल दिया गया।
इसमें अभी स्वायत्त शासन निदेशालय काे फाइल भेजी जाएगी। जिसके बाद इस सड़क का कारपेट करने का काम शुरू हाेगा। सभापति ने बताया कि सड़क के दाेनाें और पानी निकासी के लिए नाला बनाने की याेजना है। गांधी चाैक से दाेनाें ओर के नाले आकर जेपी जानू स्कूल के पास बने मैन हाेल से मिलेंगे। इससे सड़क पर पानी बहने की समस्या से निजात मिलेगी।
मुख्यमंत्री घाेषणा के 80 लाख का बजट का हाेगा उपयाेग
मुख्यमंत्री बजट घाेषणा के 80 लाख रुपए लंबे अर्से से नगर परिषद के पास अनुपयाेगी पड़े थे। इसका उपयाेग इस सड़क की दशा काे सुधारने में किया जाएगा। सभापति नगमा बानाे ने बताया कि शहर की मुख्य सड़क की खराब हालत काे देखते हुए उन्हाेंने इसे जिम्मेदारी के रूप में लिया है। राेड नंबर एक की सीमेट सड़क पर डामर की नई सड़क बिछाई जाएगी।
इधर, विराेध के सुर, टेंडर प्रक्रिया की जांच की मांग
नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद मकबूल हुसैन ने एक नंबर राेड कारपेट करने के लिए जारी टेंडर और प्रक्रिया काे लेकर कांग्रेस सभापति पर ही सवाल उठाते हुए एडीएम काे कलेक्टर के नाम ज्ञापन दे दिया। पार्षद ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे निरस्त करने के साथ नए सिरे से टेंडर निकालने की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें