प्रदेश में अवैध खनन माफिया का खौफ बढ़ता जा रहा है। अलवर के सरिस्का में दो दिन पहले होमगार्ड की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के बाद सोमवार रात ऐसी ही वारदात सवाईमाधोपुर में किए जाने का प्रयास हुआ। खंडार थाना क्षेत्र में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया और तहसीलदार को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास किया गया। घटना के बाद माफिया फरार हो गया। मंगलवार को दूसरे दिन भी उनका सुराग नहीं मिल पाया।
एसडीएम झिगोंनिया ने बताया कि सोमवार रात को उन्हें सूचना मिली थी कि बनास नदी में अवैध खनन हो रहा है और वाहन गोठड़ा रोड से निकल रहे हैं। इस पर वे तहसीलदार देवी सिंह, पटवारी प्रिंस व बॉर्डर विंग फोर्स के जवानों सहित मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही माफिया वाहन लेकर भाग गए। उन्होंने रामेश्वर तिराहे पर नाकाबंदी कराई।

इसी दौरान रैकी कर रही बजरी माफिया की काले शीशे चढ़ी एक सफेद रंग की स्कार्पियो पहुंची। उसे रोका और पूछताछ की तो स्कॉर्पियो चालक ने बेरिकेडिंग को टक्कर मारकर एसडीएम व तहसीलदार सहित पूरे जाब्ते को कुचलने का प्रयास किया। एसडीएम ने बताया कि कार में काले शीशे लगे होने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि उसमें कितने लोग सवार थे। विंग फोर्स के 7 जवानों ने उनका पीछा भी किया लेकिन माफिया फरार हो गए। बाद में इस घटनाक्रम की सूचना कलेक्टर को भी दी।

बनास नदी से बरनावदा के बीच 6 स्थानों पर 4.5 हजार टन बजरी का स्टॉक जब्त
रात के अंधेरे में प्रशासनिक अमले पर हमले की घटना के बाद प्रशासन ने बजरी माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रशासन ने बजरी का अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह से ठान ली है। खंडार के नव नियुक्त युवा उपजिला कलेक्टर सुनील कुमार झिंगोनिया ने इसका बीड़ा उठाया है। मंगलवार को प्रशासन ने क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह स्थानों से 4.5 हजार टन बजरी का स्टॉक जब्त किया।

दूसरी ओर प्रशासन की इस कार्रवाई से बजरी माफिया में खलबली मच गई है।उपजिला कलेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि वे सुबह करीब 11 बजे अपनी टीम के साथ क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। इस दौरान बरनावदा गांव के पास कई स्थानों पर अवैध खनन की बजरी के ढेर लगे हुए थे। बनास नदी से बरनावदा गांव के बीच लगभग 6 स्थानों पर 4.5 हजार टन बजरी के स्टॉक को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान खंडार नायब तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर, खनिज विभाग के अधिकारी, बॉर्डर विंग्स फोर्स, पुलिस प्रशासन मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खंडार। बरनावदा गांव में बजरी के अवैध स्टोक जब्त करते खंडार एसडीएम सुनील कुमार।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top