शहर का वार्ड 42, सीवरेज के काम की शुरुआत सबसे पहले हनुमान चाैक व इसी वार्ड में ही हुई थी। यानी जहां से सीवरेज कार्य की शुरुआत हुई वहीं के लाेग आज भी परेशानी में हैं। वार्ड की राज्य कर्मचारी काॅलाेनी। यहां डेढ़ साल पहले सड़क पर एक मामूली गड्ढा हुआ, कई दिन स्थानीय लाेगाें ने कंपनी के अधिकारियाें काे फाेन कर परेशानी बताई, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ, धीरे-धीरे यह सड़क करीब 50 फीट दूरी तक बैठ गई। आगे भी दाे तीन जगह धंस गई। लाेगाें ने विराेध किया ताे कंपनी के कर्मचारी मलबा डाल कर चले गए। लेकिन इसके बाद फिर सड़क धंस गई। स्थानीय कुलदीप गाैड़ का कहना है कि आरयूआईडीपी व एलएंडटी के अधिकारियाें काे अनेक बार परेशानी बताई, लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ।

काम कंपलीट बता चले गए, अब फिर मधुवन काॅलाेनी में गड्ढे खाेद दिए

पार्षद सुरभि स्वामी का कहना है कि सीवरेज कंपनी वाले कई माह पहले यह कहते हुए वार्ड से चले गए कि यहां अब काेई काम शेष नहीं रहा है। इस पर लाेगाें ने कुछ राहत भी महसूस की। लेकिन हाल ही फिर मधुवन काॅलाेनी में गड्ढे खाेदकर गए हैं। पूर्व पार्षद प्रेम स्वामी का कहना है कि 100 फीट राेड धंसी पड़ी है, सिंधी काॅलाेनी में सड़क का टुकड़ा आज तक नहीं बनाया गया है। वार्ड में अनेक जगहाें पर चैंबर ऊंचे-नीचे हैं। इस संबंध में अनेक बार विभाग के अधिकारियाें काे भी बताया गया, लेकिन परेशानी दूर नहीं की जा रही।

इसी तरह मैक्स केयर हाॅस्पिटल के पास मलबे के ढेर लगे हैं। इसी तरह वार्ड 49 पार्षद अशाेक मुंजराल का कहना है कि वार्ड की समस्या 5-6 साल से बनी हुई है। घटिया सीवरेज कार्य हुआहै, अधिकारियाें काे भी जानकारी है, दाे दिन से काम शुरू करने का कह रहे हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में काेई प्रयास प्रारंभ नहीं हुए हैं।
तीन ई छाेटी में बदहाल सड़क: तीन ई छाेटी में सीवरेज की वजह से परेशानी झेल रहे लाेगाें का समाचार भास्कर में प्रकाशित हाेने के बाद सीवरेज कंपनी हरकत में आई। भाजयुमाे नेता रजत स्वामी का कहना है सुबह ही एलएंडटी के अधिकारी माैके पर पहुंचे। गलियां का निरीक्षण किया, गली नंबर 8 व 9 में गड्ढाें काे देखकर मलबा, मिट्टी आदि मंगवाई गई। गड्ढे भरकर एक बार चलने लायक बना दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top