निकटवर्ती गांव जलालआना के दो किसान संदीप सिंह व गुरविंदर सिंह के खेतों (टिड्डी दल)की कुछ टिडि्डयां मिलीं। किसान द्वारा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कालांवाली के पूर्व विधायक बीजेपी के प्रतिनिधि बलकौर सिंह एवं व जननायक जनता पार्टी के नेता निर्मल सिंह मलड़ी जलालाआना में किसान के खेत में पहुंचे और नरमा की फसल का जायजा लिया।
उक्त विषय को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को किसान के खेतों में जाकर जायजा लिया था।पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि किसान सचेत रहें और टिड्डी दल से किसी प्रकार से घबराएं नहीं बल्कि जहां भी टिड्डी दल नजर आएं उसके बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसके प्रकोप को रोका जा सके और टिड्डी दल पर तुरंत कीटनाशक दवा का छिड़काव करें।
उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि फसलों पर टिड्डी दल के हमले से बचाव के बारे में जागरूकता व इसे निपटने में अपना पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त सिरसा से मिलकर टिड्डी दल के हमले से बचाव के बारे में बात करेंगे।वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता निर्मल सिंह मलड़ी ने भी खेत का निरीक्षण किया और कहा कि कुछ टिड्डी व बच्चे दिखाई दिए हैं वह इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारी व उपायुक्त से मिलकर इन से निपटने के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ कुछ टिड्डियां और बच्चे हैं लेकिन अगर इनकी संख्या बढ़ गई तो चिंता की बात है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें