पिछले कई महीनों से जिले में टिड्डी दल ने जहां-जहां पड़ाव डाला वहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। हालांकि किसानों और टिड्डी नियंत्रण दल ने भी स्प्रे कर बड़ी संख्या में टिड्डियों को मार भी गिराया था। जहां टिड्डियों ने पड़ाव डाला वहां अड्डे देने से अब फाके बनकर मेंढक की चाल चल कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।


किसानों ने बताया कि पलाना, बासी बरसिंगसर, देशनोक, स्वरूपदेसर, भोलासर आदि गांवों में आज भी मंडरा रहा है। रविवार रात में बासी गांव में कृषि अधिकारियो ने टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए छिड़काव किया गया। सोमवार रात को पलाना, देशनोक की रोही में छिड़काव किया गया। अब किसानों को चिंता यह है कि टिड्डी दल ने कुछ दिन पहले पलाना रेलवे फाटक के पास एक रात पड़ाव दिया था।

वहां टिड्डी दल ने प्रजनन भी किया जिससे आज सुबह प्रजनन में दिए अंडे फाका के रूप में मेंढक चाल से चल कर खेतों में घुसने लगे हैं जिससे किसानों की नींद उड़ गई है। किसानों का कहना है कि दो दिन में इस फाका का इलाज नहीं किया तो यही फाका उड़ने लग जाएगा और टिड्डी का रूप भी ले सकता है। समय रहते फाका को नष्ट किया जाए।

किसानों ने आरोप लगाया कि कृषि पर्यवेक्षकों को सूचना दी तो उन्होंने कहा कि अब टाइम नहीं बाद में देखेंगे।भयभीत किसान कुम्भाराम, सोहनराम, भंवर लाल, बीरबल, गणेश नाथ आदि ने अपने स्तर पर ट्रेक्टर में ढोल लगा कर दवाई का छिड़काव किया जिससे 20 प्रतिशत फाका को नष्ट किया गया। हलका पटवारी को सूचना दी तो उन्होंने कहा शाम तक कृषि सुपरवाइजर से बात करुंगा। मंगलवार सुबह करीब 10-11 बजे बरसिंगसर जांगलू के बीच की रोही में टिड्डी दल के मंडराने की सूचना है।


खाजूवाला. पड़ोसी देश पाकिस्तान के रास्ते प्रदेश के पश्चिमी इलाके में पहुंची भारी संख्या में टिड्डियों ने खाजूवाला इलाके में आतंक मचा रखा है। किसानों की खड़ी फसलों के साथ साथ टिड्डियां पशुधन के लिए उगे चारागाहों को भी चट कर रही है। ऐसे में किसानों व पशुपालकों के लिए ये टिड्डियां परेशानी का सबब बनी हुई है।

वहीं खाजूवाला एसडीएम मिथलेश कुमार व तहसीलदार विनोद गोदारा टिड्डी इलाके की मॉनिटरिंग कर कृषि विभाग के अधिकारियों व पटवारियों के साथ किसानों के सहयोग से छिड़काव भी करवाकर टिड्डी दल को कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्रीडूंगरगढ़. क्षेत्र के बारानी किसानों के लिए टिड्डियां कहर बन रही है। क्षेत्र में लगातार टिड्डियां जमी हुई है एवं अब तो इनके अंडों से फाका निकलना शुरू हो गए हैं। मंगलवार को गांव राजेडू की रोही में फाका नजर आया है। किसानों की सुचना पर कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मारने का प्रयास किया। सहायक कृषि अधिकारी रमेशचंद्र भांभू ने बताया कि सोमवार रात्री को गांव रिड़ी, बाना, केऊ, कल्याणसर, धर्मास, जालबसर, धनेरू, नारसीसर, लोडेरां में कीटनाशकों का छिड़काव टिड्डी दलों पर किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmer worried over seeing grasshopper frog moving, sprayed on his level and killed
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top