शहर की सरकार में सदस्य बनने की चाहत रखने वाले पार्षद पद के दावेदारों की नामांकन जमा कराने एवं फार्म लेने के लिए तहसील कार्यालय में भीड़ बनी रही। शुक्रवार को अंतिम तिथि होने के कारण नामांकन जमा कराने आने वाले उम्मीदवारों की तहसील कार्यालय में लंबी कतार देखी गई।

सुबह 8 बजे पहले से ही नामांकन जमा कराने के लिए उम्मीदवारों का आना शुरु हो गया और देखते ही देखते तहसील कार्यालय परिसर में लंबी लाइन लगती चली गई। शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से तहसील कार्यालय में पुलिस के जवान तैनात किए थे। जो कि लोगों को कोविड नियमों की पालना कराते हुए लाइन में लगाकर एक-एक ही अंदर जाने दे रहे थे।

नगर परिषद चुनाव के लिए 23 नवंबर से शुरू हुई नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के चलते शुक्रवार को अंतिम दिन सुबह से ही उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लग गई। प्रत्याशी डीड राइटर, नोटरी, एडवोकेट आदि के बस्तों पर अपने नामांकन फॉर्म तैयार करने में जुटे रहे।

सुबह से ही उपखंड अधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने नामांकन फार्म जमा कराने वालों की लंबी कतार लगी रही। सोशल डिस्टेंस की पालना कराने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात करने पड़े। मुख्य द्वार के सामने और कार्यालय परिसर में पुलिस के जवान लोगों को मास्क लगाने के लिए टोकते रहे।

लेखाधिकारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पार्षद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों द्वारा एक दिन पहले गुरुवार को 62 नामांकन फार्म लिए गए थे। जिनसे डेढ़ लाख रुपए की अमानत राशि जमा की गई थी। उन्होंने बताया कि फार्म लेने के लिए तहसील कार्यालय परिसर में दो काउंटर बनाए गए थे। जिन पर तैनात कार्मिकों द्वारा नामांकन फॉर्म देने का कार्य किया गया। काउंटरों पर भगवान सिंह, दशरथ सिंह, सुनील कुमार शर्मा, महेश चांदना, हरिसिंह आदि को लगाया गया था।

एक दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा
एक दिसंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और 3 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 4 दिसंबर को वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति साफ हो जाएगी और सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा।
11 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। मतगणना 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Queues of prospective contenders throughout the day to submit nominations to the tehsil office to become councilors
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top