पावटा इलाके में स्थित सब्जी मंडी के बाहर ठेले लगाकर सब्जी, फल फ्रूट बेचने को लेकर किसी विवाद के चलते एक गुट ने दूसरे शख्स को चाकू मार कर घायल कर दिया। शनिवार रात को हुई इस वारदात के संबंध में उदयमंदिर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद आसिफ नामक व्यक्ति पावटा सब्जी मंडी के बाहर फल-फ्रूट बेचने का काम करता है।
शनिवार रात को वह खाना खाकर लौट रहा था तभी पीछे से आए तीन जनों ने उसे पकड़ा और चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद तीनों बदमाश वहां से भाग निकले। वहां पहुंची पुलिस उसे एमजीएच ले गई। घायल से हुई प्रारंभिक पूछताछ में हमलावरों में तौसीफ, दानिश और सन्नी के नाम सामने आए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। हालांकि, घायल ने आरोपियों पर चाकू मारकर जेब में रखे दिनभर की कमाई के हजारों रुपए भी लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें