चौपासनी मैरिज गार्डन में 24 नवंबर को शादी के दौरान दुल्हन की मां का पर्स किसी शातिर ने चुरा लिया। जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाल अपचारी को पकड़ पर्स भी बरामद किया है। उससे पूछताछ में सामने आया कि वो बाल अपचारी एमपी राजगढ़ के एक गिरोह का साथी है जो शादी समारोहों में घुसकर चोरी की वारदातें कर गायब हो जाते हैं।

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि शोभावतों की ढाणी कुशल नगर निवासी रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप शर्मा की पुत्री की शादी चौपासनी स्थित लहरिया रिसोर्ट में थी। 24 को दोपहर परिवार फोटोग्राफी कर रहा था उस दौरान शर्मा की पत्नी ने अपना पर्स जमीन पर रख दिया। कुछ ही देर में फर्श की तरफ देखा तो पर्स गायब था। इसमें 21 हजार की नकदी, रिसोर्ट के कमरों की चाबियां व अन्य कीमती सामान भी था।

इस पर वहां लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई तो एक बाल अपचारी पर्स चुराकर रिसोर्ट की रसोई के रास्ते बाहर भागता दिखाई दिया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की। बाद में वो आसपास के क्षेत्र की कच्ची झोपडिय़ों में मिला तो पुलिस ने उसे संरक्षण में लेकर पर्स व सामान भी बरामद कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top